लखनऊ। स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों से अपने घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और आसपास के भवनों पर तिरंगा लगाने की अपील की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक इस पत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर स्वतंत्रता के महत्व और ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पर देश के दृष्टिकोण को रेखांकित करेंगे। इसके तहत 3 करोड़ निवासियों तक पत्र पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। पत्र को पहुंचाने के लिए पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। पत्र के जरिए मुख्यमंत्री प्रदेश की आम जनता को संदेश देंगे।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13-15 अगस्त के बीच 20 करोड़ घरों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को पाने के लिए सरकार ने भारतीय झंडा संहिता, 2002 और राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 के नियमों में बदलाव भी किया है। इसके तहत देश के नागरिक रात में भी झंडा फहरा सकेंगे।
इसके अलावा मशीन से बने और पॉलिएस्टर से बनें झंडे को भी फहराया जा सकेगा। संशोधन के पहले केवल सूर्योदय से सूर्यास्तक तक, केवल हाथ से बना हुआ या काता हुआ ऊन, कपास या रेशमी खादी से बना झंडा ही फहराया जा सकता था।
इस बीच बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में हर परिवार में कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार देगी। इसके लिए कौशल मानचित्र अभ्यास शुरू किया जाएगा। सीएम योगी ने रोजगार मेले में कहा ‘स्किल मैपिंग के दौरान उन परिवारों का डाटा तैयार किया जाएगा, जहां कोई काम नहीं है। ऐसे परिवारों के सदस्यों को एक विशेष कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा और परिवार के कम से कम एक सदस्य को रोजगार मिलेगा।’ उन्होंने कहा- जरूरत के अनुसार लोगों को प्रशिक्षित कर रोजगार या स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। राज्य में कोई भी परिवार रोजगार से वंचित नहीं रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य और केंद्र में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने श्रमिकों के कौशल और क्षमता को पहचानने के लिए स्किल इंडिया और स्टार्टअप इंडिया जैसे कई कार्यक्रम शुरू किए हैं। उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार ने पिछले पांच साल में पांच लाख युवाओं को रोजगार दिया और 60 लाख कारीगरों को कर्ज मिला है। सीएम ने दावा किया कि साल 2015-16 में राज्य में बेरोजगारी दर 18 प्रतिशत से अधिक थी जो अब 2.7 प्रतिशत रह गई है।