गाजियाबाद। जनपद में निम्न आय वर्ग के कैंसर मरीजों को सस्ता व प्रभावी इलाज उपलब्ध कराने के लिए समर्पित श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर में मंगलवार को एक नया अध्याय शामिल हुआ। यहाँ उद्योगपति एवं समाजसेवी राजकुमार त्यागी की स्मृति में अत्याधुनिक अल्ट्रासाउण्ड मशीन के लोकार्पण किया गया।
श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर में अत्याधुनिक अल्ट्रासाउण्ड मशीन का यह लोकार्पण अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति में राजकुमार त्यागी की धर्मपत्नी राजबाला त्यागी व पुत्रवधू तरू त्यागी द्वारा रिबन काटकर तथा उनके पुत्र आशीष त्यागी द्वारा नारियल फोड़कर किया गया।
उद्योगपति एवं समाजसेवी राजकुमार त्यागी का जीवन शिक्षा तथा योग को समर्पित रहा। उनका जन्म ग़ाज़ियाबाद के रावली गाँव में वर्ष 1943 में हुआ था। वे प्रारम्भ से ही पढ़ाई में अग्रणी होने के साथ ही सामाजिक कार्यों में रुचि लेते रहे। उनके इस स्वभाव का प्रभाव उनके उद्योग में भी देखने को मिलता है। लगनशीलता तथा नई-नई तकनीकों को अपने कार्य में जोड़ने के परिणाम स्वरूप उनकी इकाई एसोमैक मशीन्स लिमिटेड की पहचान भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में कायम हुई। 01 मई 2021 को अकस्मात् वे अपने नश्वर शरीर को त्याग कर ब्रहमलीन हो गए।
कार्यक्रम के अन्त में कैंसर चैरिटेबल सोसायटी के चेयरमैन के.के. भटनागर ने पधारे अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कैंसर चैरिटेबल सोसायटी के चेयरमैन के.के. भटनागर, महासचिव अनिल गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष एम.सी. गर्ग, डॉ. आरके पोद्दार, मेडिकल डायरेक्टर डॉ. ऋषि गुप्ता, डॉ. सार्थक केसरवानी, डॉ. अनुज गुप्ता, एसपी सिंह, रोटरी क्लब मेन्स की ओर से रो. मनमोहन अग्रवाल, रो. आरके सिंह, रो. नवीन गर्ग, रो. विपिन गोयल, रो. पवन रस्तोगी, रो. नवीन गर्ग, रो. निर्मल सिंह, रो. प्रदीप गोयल आदि उपस्थित रहे।