दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) को शनिवार को आयोजित होने वाली एक रैली करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। नई दिल्ली के झंडेवालान क्षेत्र में स्थित अम्बेडकर भवन में पीएफआई “सेव द रिपब्लिक” नामक एक रैली आयोजित करने वाली थी। इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने दिल्ली पुलिस को एक पत्र लिखकर रैली को रोकने का अनुरोध किया था। इसके बाद ही पुलिस ने अनुमति देने से इनकार कर दिया है।
विश्व हिंदू परिषद की ओर से दिल्ली पुलिस को लिखे गए पत्र में PFI द्वारा आयोजित रैली को रोकने का अनुरोध किया गया था। 29 जुलाई को दिल्ली पुलिस को लिखे गए इस पत्र में, विहिप दिल्ली के प्रांतीय मंत्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने दावा किया कि पीएफआई देशभर में संदिग्ध गतिविधियां चला रहा है और उन्हें दिल्ली में कोई रैली करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
एक अन्य विहिप नेता विनोद बंसल ने अपने ट्विटर हैंडल पर पत्र को रीट्वीट करते हुए लिखा, “विहिप कभी भी PFI की राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अनुमति नहीं देगा। हमने इसे तुरंत रोकने के लिए दिल्ली पुलिस को पत्र भेजा है।”
दिल्ली पुलिस ने पीएफआई को चेतावनी दी है कि अगर कार्यक्रम करने की कोशिश हुई, तो वो आयोजन करने और उसमें शामिल होने वालों पर सख्स कार्रवाई करेगी। पुलिस ने पीएफआई के इस कार्यक्रम के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद की शिकायत का संज्ञान लिया है।
उल्लेखनीय है कि पीएफआई का यह कार्यक्रम दिल्ली के झंडेवालान इलाके की रानी झांसी रोड स्थित अंबेडकर भवन में होने वाला था। पीएफआई ने इस कार्यक्रम का नाम ‘सेव द रिपब्लिक’ दिया था।
Discussion about this post