दिल्ली में युवती से छेड़छाड़ का आरोप लगाकर युवक की पीट पीटकर हत्या

दिल्ली। राजधानी दिल्ली के द्वारका नॉर्थ इलाके में छेड़खानी के आरोप में युवती के परिजनों ने एक युवक को पीट पीट कर मार डाला। युवक के मुंह से चीखें न निकले, इसलिए आरोपियों ने उसके मुंह में कपड़ा ढूंढ दिया। मामले की सूचना मिलने के बाद पहुंची द्वारका नॉर्थ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामले में हत्या की धारा में केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आरोपियों द्वारा लगाए गए आरोपी सही है या नहीं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक मुकेश अपने परिवार के साथ द्वारका सैक्टर-16बी में रहता था। मुकेश के साथ उनकी पत्नी, मां और एक बेटा रहते थे। मुकेश मजदूरी करता था। मुकेश के परिवार ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि मुकेश गुरुवार रात तेज गर्मी के कारण छत पर सोने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में इन्हें इनके फ्लैट के नजदीक रहने वाले परिवार ने रोका और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मुकेश से झगड़ा शुरू कर दिया। झगड़े के दौरान हाथापाई होने लगी।

आरोप है कि झगड़ा करने वाले पक्ष की ओर से पूरा परिवार मुकेश पर टूट पड़ा। आरोपियों ने मुकेश के हाथ पैर बांध दिए और मुकेश शोर नहीं मचा सके, इसके लिए इनके मुंह में दुपट्टा ठूंस दिया। आरोपियों ने मुकेश की जबरदस्त पिटाई की गई। शोर शराबा सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने जब बीच बचाव करने पर आरोपी पक्ष ने उन्हें छोड़ा।

मामले की जानकारी मिलने पर मुकेश के परिजन घर लेकर आ गए। देर रात जब मुकेश की हालत बिगड़ने लगी, तब परिजन इन्हें लेकर अस्पताल गए। जहां चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से ही पुलिस को मामले की जानकारी मिली, जिसके बाद मामला थाना तक पहुंचा। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि मुकेश की पिटाई के दौरान जब उनके परिजन बीच बचाव में आए तब आरोपियों ने पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी। उन्हें चाकू भी दिखाए। इस धमकी से पूरा परिवार डरा हुआ था।

पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामले से सााक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जिस किसी भी संलिप्पता सामने आएगी, उसे गिरफ्तार किया जाएगा। मारपीट का कारण क्या है, यह पूछने पर अधिकारियों ने कहा कि अभी इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

यह पता किया जा रहा है कि क्या आरोपी व पीड़ित पक्ष के बीच इससे पहले कभी लड़ाई हुई थी। क्या कभी थाने में भी किसी पक्ष की ओर से शिकायत दी गई थी। जिस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, उससे पूछताछ से काफी बातें सामने आएंगी, जिससे छानबीन को आगे बढ़ाया जाएगा।

Exit mobile version