गाजियाबाद। मोदीनगर थाना क्षेत्र के गांव खंजरपुर स्थित एक निर्माणाधीन फैक्टरी में काम करते समय संदिग्ध परिस्थितियों में घायल हुए राज मिस्त्री की मंगलवार देर रात को दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पीट पीटकर राजमिस्त्री की हत्या की गई है। बुधवार को परिजनों ने थाने पर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने एक महिला समेत तीन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौत से पहले का उसका एक वीडियो भी सामने आया है।
खंजरपुर गांव निवासी प्रेम सिंह राजमिस्त्री का काम करके परिवार का पालन पोषण करते थे, उनके परिवार में पत्नी राजेश देवी व दो बेटे है। मोदीनगर हापुड मार्ग पर एक निर्माणाधीन फैक्टरी में राजमिस्त्री का काम कर रहे थे। परिजनों ने बताया कि दो जुलाई को प्रेम सिंह के पास ठेकेदार का फोन आया और फैक्टरी में आने की बात कही। इसके बाद वह फैक्टरी में चले गए। दो जुलाई की शाम को किसी ने बताया कि प्रेम सड़क पर पड़े हैं। परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद मेरठ रेफर किया गया, हालत गंभीर होने पर दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार रात उपचार के दौरान प्रेम की मौत हो गई।
बुधवार को परिजन सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मोदीनगर थाने पहुंचे और हंगामा किया। थाने के सामने शव भी एम्बुलेंस भी काफी देर तक रखा रहा। परिजनों का कहना है कि प्रेम सिंह की पीट पीटकर हत्या की गई है। ठेकेदार व उसकी महिला मजदूर बार बार बयान बदल रहे हैं। वहीं सीओ मोदीनगर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी राजेश देवी की तहरीर पर कृष्णपाल सिंह निवासी गांव गदाना, कुली शमशादी निवासी गांव गढ़ी व अज्ञात के खिलाफ हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच चल रही है।
वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया में मृतक प्रेम सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वह अस्पताल में भर्ती है। वीडियो बता रहा है कि इन लोगों ने फोन करके बुलाया। विवाद के बाद डंडों से बेरहमी से पीटा गया।