गाजियाबाद। कोरोना की वजह से दो साल तक बंद रही कांवड़ यात्रा आज यानी 14 जुलाई से शुरू हो रही है, जो 26 जुलाई तक चलेगी। चूंकि यह यात्रा गोमुख, ऋषिकेश और हरिद्वार से शुरू होगी, जो मेरठ और गाजियाबाद दो दिन बाद पहुंचेगी। कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए 16 जुलाई से डायवर्जन शुरू हो जाएगा। जो कांवड़ यात्रा संपन्न होने तक चलता रहेगा।
भारी वाहनों के लिए
- मेरठ, मुरादनगर, मोदीनगर से एएलटी, मोहननगर, मेरठ तिराहा की ओर भारी वाहन नहीं चलेंगे।
- दिल्ली से भारी वाहन महाराजपुर बार्डर, ज्ञानी बार्डर, तुलसी निकेतन, लोनी तिराहा से होकर शहर की तरफ नहीं आ सकेंगे। यह एनएच 56, गाजीपुर मंडी, यूपी गेट होते हुए एनएच-9 दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे से जाएंगे।
- दिल्ली से बुलंदशहर जाने वाले ओखला बैराज, डीएनडी, एक्सप्रेस वे होकर ग्रेटर नोएडा, कासना, श्यामनगर मंडी होते हुए सिकंदराबाद और बुलंदशहर जाएंगे।
- लोनी बार्डर, पुश्ता रोड से लोनी की ओर भारी वाहन नहीं जाएंगे, गाजीपुर मंडी से यूपी गेट होते हुए एनएच-9 का प्रयोग करेंगे।
- दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर भारी वाहन बागपत की ओर से लोनी में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। ट्रोनिका सिटी से दिल्ली की ओर चलेंगे।
- गाजियाबाद से मोदीनगर जाने व आने वाले वाहन हापुड़ चुंगी, आत्माराम स्टील, पिलखुआ से अव्वलपुर, फरीदपुर होते हुए आवागमन करेंगे।
- गाजियाबाद से आत्माराम स्टील से होकर डासना से कन्नौजा, आर्डिनेंस फैक्ट्री होते हुए मुरादनगर जाएंगे व इसी मार्ग से वापस आएंगे।
- यूपी गेट से बुलंदशहर जाने वाले लालकुआ से उतरकर आवागमन कर सकेंगे।
- डासना से मेरठ दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
- अमरोहा, मुरादाबाद, लखनऊ जाने वाले वाहन डासना इंटर सेक्शन से ईस्टर्न पेरिफेरल का प्रयोग कर बुलंदशहर, यमुना एक्सप्रेस-वे होते हुए आगे जाएंगे।
- दिल्ली से हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार, देहरादून जाने वाले डासना से हापुड़ होते हुए निकलेंगे।
- गंगनहर से पाइपलाइन मार्ग से टीला मोड़ तक व टीला मोड़ से पाइपलाइन मार्ग पर सभी भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
- ईस्टर्न पेरिफेरल मार्ग से आने वाले भारी वाहन पलवल या कुंडली की ओर से आने वाले, जो मुरादनगर, मोदीनगर, मेरठ व गाजियाबाद की ओर आना चाहते हैं, वह वाहन दुहाई पर नहीं उतर सकेंगे। ये वाहन डासना पेरिफेरल से उतर कर दिल्ली जाने वाले एनएच-9 का प्रयोग करेंगे। साथ ही मुरादनगर, मोदीनगर, मेरठ की ओर जाने वाले वाहन पिलखुआ, हापुड़ की ओर होते हुए जाएंगे।
- बुलंदशहर से गाजियाबाद शहर की ओर लालकुआ से भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। एनएच-9 दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली की ओर जा सकते हैं।
- डासना से गाजियाबाद शहर की ओर भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा, डासना से एनएच-9 दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली व हापुड़ जा सकते हैं।
- मोहननगर से लोनी-भौपुरा, ज्ञानी बार्डर, सीमापुरी चौकी की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
- एनएच-9 दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे से गौड़ ग्रीन, खोड़ा, नोएडा सेक्टर 62, सीआइएसएफ, छिजारसी, कनावनी पुश्ता से इंदिरापुरम क्षेत्र में नीचे की ओर भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
- एनएच-9 से संतोष मेडिकल, जल निगम टी-प्वाइंट से न्यू लिंक रोड होकर मेरठ तिराहा प्रतिबंध रहेगा।
- दिल्ली व लोनी से सहारनपुर जाने वाले वाहन वजीराबाद पुल आउटर रिंग रोड होते हुए सोनीपत, करनाल सहारनपुर जाएंगे।
21 जुलाई से हल्के वाहनों का डायवर्जन होगा लागू
- अप लेन में 15 की रात से 21 की सुबह तक चलेंगे। 21 से 27 जुलाई के बीच दिल्ली मेरठ रोड पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
- प्रतिबंधित अवधि में हल्के वाहन भी भारी वाहनों के निर्धारित मागरें पर ही चलेंगे।
- मुरादनगर पाइपलाइन मार्ग पर टीला मोड़, लोनी की तरफ आने-जाने वाले वाहन 20 जुलाई की रात से नहीं चलेंगे।
- ईस्टर्न पेरिफेरल मार्ग से आने वाले हल्के वाहन जो मोदीनगर व गाजियाबाद जाना चाहते हैं उन्हें दुहाई की जगह डासना में उतरना होगा।
- चौधरी मोड़ से घटाघर की ओर जस्सीपुरा मोड़ तक व नया बस अड्डा से जस्सीपुरा मोड़ तक, गोशाला तिराहे, हापुड़ तिराहे से दूधेश्वरनाथ मंदिर की तरफ जाने पर और पटेलनगर फ्लाइओवर पर प्रतिबंध रहेगा।
- रेलवे स्टेशन रोड, किराना मंडी, रमतेराम रोड, घटाघर, बजरिया रोड, दिल्ली गेट, गंदा नाला की तरफ से आने वाले हल्के वाहनों को चौधरी मोड़ होते हुए आगे भेजा जाएगा।
- एएलटी फ्लाईओवर सेक्टर-23, संजय-गीता चौक, घूकना मोड़, डीपीएसजी कट, सिहानी चुंगी, पटेलनगर से मेरठ रोड पर प्रतिबंध रहेगा।
- हापुड़ तिराहा से मेरठ तिराहा व मोहननगर की तरफ किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। सभी वाहन पुराना बस अड्डा से चौधरी मोड़ होते हुए एनएच-9 की तरफ जाएंगे।
- वसुंधरा फ्लाईओवर से मोहननगर की तरफ किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। मोहननगर से आने वाले वाहन वसुंधरा फ्लाईओवर से बुद्धचौक वसुंधरा, कनावनी व सीआइएसएफ से एनएच-9 भेजे जाएंगे।
- दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भोजपुर चढ़ाव से दिल्ली की ओर वाहन जा सकते हैं।
- हापुड़ से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन डासना से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे एनएच-9 का प्रयोग कर दिल्ली जा सकते हैं।
- एलिवेटेड मार्ग पर दोनों ओर वाहनों का आवागमन 20 जुलाई से 27 जुलाई तक बंद रहेगा।
बसों के भी होगा डायवर्जन
- सीमापुरी बार्डर की ओर से दिलशाद गार्डन दिल्ली, गाजीपुर मंडी होते हुए यूपी गेट से एनएच-9 की तरफ जाएंगी।
- गाजियाबाद नगर में आने वाली सभी बसें पड़ाव के लिए लालकुआ व हापुड़ चुंगी के पास सीजीओ काप्लेक्स के खाली मैदान में अस्थायी बस अड्डे पर रुकेंगी। हापुड चुंगी चौराहे पर आने वाली बसें डासना पुल व आत्माराम स्टील तिराहा होकर एनएच-9 का प्रयोग कर आगे जाएंगी।
- बुलंदशहर की ओर से आने वाली बसें लालकुआ पर बनाए गए बस अड्डे से संचालित होगी।
- कौशाबी, आनंद विहार से संचालित होने वाली सभी बसें आनंद विहार से गाजीपुर मंडी से यूपी गेट होते हुए एनएच-9 का प्रयोग कर आगे जाएंगी।
- दिल्ली से हापुड़ जाने वाली बसें एनएच-9 दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर आगे जाएंगी।