गाजियाबाद। यूट्यूब पर वीडियो से नोट बनाने का तरीका सीखकर नकली नोट छापने वाले एक गिरोह के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरोह 35 हजार रुपए के असली नोट लेकर एक लाख रुपए के नकली नोट मुहैया कराता था।
एसपी सिटी सेकेंड ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी 30 वर्षीय खुशी मोहम्मद है। वह जनपद बदायूं में विनावर थाना क्षेत्र के गांव सउनख का रहने वाला है। खुशी आठवीं पास है। वह दिन में लिंटर का सरिया बांधने का काम करता है। पिछले एक माह से वह थाना बादलपुर के गिरधरपुर में किराए के मकान में रहता है। आरोपी से 500, 200 और 100 रुपए के 348 नोट बरामद हुए हैं। इसके अलावा नोट स्कैन और छापने में प्रयुक्त प्रिंटर, हरे रंग की टेप, कटर आदि सामान बरामद हुआ है।
आर्थिक तंगी की वजह से आरोपी ने यूट्यूब पर नकली नोट छापना सीखा था। इसके बाद प्रिंटर से नकली नोट छापकर उन्हें मार्केट में चलाता था। उसने मोहन नगर के एक युवक से उसने एक लाख रुपये के नोट को 35000 रुपये में देने की डील की थी। साहिबाबाद पुलिस ने उससे पूछताछ कर अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है।