दिल्ली। जीटीबी एन्क्लेव इलाके में मंगलवार दोपहर स्कूल से बच्चों को घर ले जा रही एक वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में वैन में सवार चार बच्चे घायल हो गए, जबकि 10 बच्चों को मामूली चोट लगी। घायल बच्चों को तुरंत जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से एक बच्चे को मैक्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद अन्य बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
विवेक विहार स्थित ग्रीनफील्ड स्कूल के बच्चों को लेकर वैन चालक विक्रम जीटीबी एंक्लेव, सीमापुरी और नंदनगरी जा रहा था। वैन में 14 बच्चे सवार थे। बच्चों ने बताया कि चालक वैन को तेज रफ्तार में चला रहा था। जनता फ्लैट के पास चालक ने वैन को तेज रफ्तार से मोड़ने लगा। उसी दौरान वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इनमे छात्र निशांत वैन चालक के पास वाली सीट पर बैठा था। वैन के पलटते ही वह सामने वाले शीशे को तोड़ते हुए बाहर गिर गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जीटीबी अस्पताल में लेकर गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
घायल बच्चों की पहचान निशांत, निहारिका, ओम और हितिका के रूप में हुई है। निशांत का मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस वैन चालक नंदनगरी निवासी विक्रम के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि मोड़ पर तेज रफ्तार से वैन पलट गई।
निशांत के सिर और हाथ में लगी चोट
निशांत के परिवार वालों ने बताया कि वह तीसरी कक्षा के छात्र है। निशांत को कम सुनाई देता है और वह ठीक से बोल भी नहीं पाता है। उसका पहले से ही अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिवार वालों ने बताया कि उसके सिर और हाथ में चोट लगी है। वहीं निहारिका, ओम व हितिका को हाथ, पैर, कमर व शरीर के अन्य जगहों पर चोट लगी है। घायल बच्चे जीटीबी एन्क्लेव स्थित जनता फ्लैट, नंद नगरी व सीमापुरी के रहने वाले हैं।