गाजियाबाद। सिहानी गेट थाना क्षेत्र के नेहरूनगर स्थित होली चाइल्ड चौराहे पर मंगलवार को नेहरू नगर स्थित होली चाइल्ड चौराहे पर एक कार सवार नाबालिग ने साइकल सवार छात्र को टक्कर मार दी। इस बीच वहां तैनात पुलिसकर्मी ने कार को रोकने का प्रयास किया तो किया तो उसने उसे भी टक्कर मार दी जिससे वह कार की बोनट पर आ गिरा। आरोप है कि पुलिसकर्मी के बोनट से गिरने के बाद भी नाबालिग ने कार नहीं रोकी और करीब किलोमीटर तक ऐसे ही ले गया। बाद में पुलिस टीम ने पीछा कर कार को घेर कर रोका और छात्र को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस उसे किशोर न्याय बोर्ड में पेश कर बाल सुधार गृह भेजेगी।
सिहानी गेट थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार को यातायात पुलिस के हवलदार अंकित कुमार नेहरू नगर के होली चाइल्ड चौराहे पर तैनात थे। शाम करीब साढ़े आठ बजे एक कार ने कोट गांव में रहने वाले 11वीं के छात्र शुभम द्विवेदी की साइकल में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद भी चालक ने कार नहीं रोका और भागने लगा। कुछ ही दूरी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल अंकित कुमार ने उसे रोकने का प्रयास किया। इस पर कार के ड्राइवर ने रफ्तार और तेज कर दी और अंकित को टक्कर मार दी।
इस घटना में अंकित कार के बोनट पर आ गिरे और आरोपित ने कार को रोकने के बजाय अंकित को करीब एक किलोमीटर तक घुमाया। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर छात्र को दबोच लिया। इस दौरान छात्र के दोनों साथी कार लेकर फरार हो गए। घटना में साइकिल सवार शुभम द्विवेदी व कांस्टेबल को मामूली चोट आई हैं।
पूछताछ में पता चला है कि आरोपित छात्र नाबालिग है और उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं बना है। पुलिस ने आरोपित छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके माता-पिता को बुलाया है। कार पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ था। बताया गया है कि छात्र की मां चिकित्सक हैं। बाकी दो साथी भी कोटगांव निवासी हैं और नाबालिग हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।