गाजियाबाद। गाजियाबाद में स्कूटी टकराने के बाद भड़की दो लड़कियों ने जमकर बवाल काटा। लड़कियों ने युवक की सरेआम जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने युवक को बचाने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिसकर्मियों से भी हाथापाई की।
घटना मधुबन बापूधाम के संजयनगर सेक्टर-23 का है। सोमवार रात एक स्कूटी पर दो लड़कियां जा रही थीं। उनकी स्कूटी दूसरी स्कूटी से टकरा गई। उसे एक युवक चला रहा था। इसके बाद दोनों लड़कियों ने युवक की पिटाई शुरू कर दी, उसे स्कूटी के हेलमेट से भी पीटा। इस दौरान यूपी-112 गाड़ी के दो पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए तो लड़कियां उनसे भी भिड़ गई। आसपास भीड़ भी तमाशा देखती रही और लड़कियां होने की वजह से कोई बीच-बचाव में भी नहीं आया। यह पूरा ड्रामा काफी देर तक चलता रहा और लड़कियां आसानी से वहां से चली गयीं।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा ह। इस संबंध में मधुबन बापूधाम थाने के एसओ मुनेश कुमार का कहना है कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है, वीडियो के आधार पर लड़कियों की तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।