गाजियाबाद। कॉलेज से घर लौट रही महिला वकील दो अज्ञात लोगों ने एक मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी है। इससे पहले भी उन्हें धमकी मिल चुकी हैं आरोप है कि इस मामले में थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की जिसके बाद उन्होंने एसएसपी को शिकायत सौंपी है।
सिहानीगेट थाना क्षेत्र निवासी बबीता पुत्री मांगेराम पेशे से वकील हैं। उन्होंने बताया कि एक मुकदमे की पैरवी में उन्होंने फैसला करवाया था इसके बाद 23 जून को उनके भाई अजय के मोबाइल पर आरोपी आनन्द ने कॉल कर अंजाम भुगतने की धमकी दी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि अगले दिन जब आरोपी को कॉल कर धमकी देने की वजह पूछी तो उसने गाली-गलौच की। इसके बाद उन्होंने 27 जून को थाने पर शिकायत दी।
वहीं बीते शनिवार को महिला वकील एक कॉलेज से अपना एग्जाम देकर घर लौट रही थीं, इसी दौरान स्कूटी सवार दो युवकों ने उन्हें रोक लिया और कट्टा दिखाते हुए दो दिन के अंदर आनन्द के खिलाफ केस वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि स्कूटी पर राजनैतिक दल भाजपा का चुनाव चिन्ह था। जिसके बाद युवक वहां से फरार हो गए।
घटना से डरी-सहमी महिला वकील ने इसकी लिखित शिकायत चौकी चौधरी मोड़ पुलिस को दी। आरोप है कि उनकी शिकायत का फोटो लेकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया लेकिन दो शिकायतों के बावजूद आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।वहीं सोमवार को इस मामले में उन्होंने इस मामले की शिकायत एसएसपी को सौंपी है। उन्होंने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए, एसएसपी ने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है।