दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने ऑल्ट न्यूज (AltNews) के सह-संस्थापक और कथित पत्रकार मोहम्मद जुबैर को सोमवार को धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मोहम्मद जुबैर के खिलाफ आईपीसी की धारा 153/295 के तहत केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईपीसी की धारा 153ए/295ए के तहत दर्ज मामले में जांच के दौरान कथित तौर पर मोहम्मद जुबैर के खिलाफ पर्याप्त सबूत होने के बाद उन्हें वर्तमान मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच के लिए जुबैर की पुलिस रिमांड मांगने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जा रहा है।
बता दें कि, मोहम्मद जुबैर ऑल्ट न्यूज नाम से फैक्ट चेकिंग वेबसाइट चलाते हैं। उन पर कथित फैक्ट चेकिंग के नाम पर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है। बीते दिनों भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित विवादास्पद टिप्पणी को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे, इसके साथ ही कुछ जगहों पर हिंसा भड़क गई थी। माना जाता है कि इन प्रदर्शनों को ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर द्वारा ही हवा दी गई थी।