श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आए दिन आतंकवादियों व सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की खबरें आती रहती हैं। अधिकारियों ने बताया कि काउंटर इंसर्जेंसी आपरेशन के तहत सुरक्षा बलों ने अब तक 100 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है।
श्रीनगर शहर में लगातार दूसरे दिन सोमवार को हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-ताइबा के और तीन दहशतगर्दोंं को पुलिस ने मार गिराया। इनमें एक पाकिस्तानी आतंकी था। एक पुलिसकर्मी को भी घायल हुआ है। मारे गए आतंकियों से हथियार बरामद किए गए हैं। इससे पहले रविवार को श्रीनगर में हुई मुठभेड़ में लश्कर आतंकी आदिल पर्रे को मार गिराया गया था। श्रीनगर में दो दिन में छह आतंकियों को मारने में सुरक्षा बलों को सफलता मिली है।
सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष मारे गए आतंकवादियों की संख्या दोगुनी है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल के पहले 5 महीने और 12 दिनों में सुरक्षाबलों ने करीब 50 आतंकवादियों का सफाया किया था। जबकि इस वर्ष अब लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 63 आतंकियों को मार गिराया गया है। वहीं जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 24 आतंकियों को भी मार गिराया गया है।