एम्सटर्डम। खाड़ी समेत मुस्लिम बहुल देशों में बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा की पैगंबर को लेकर हो रही निंदा के बीच नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्डर्स ने खुलकर उनका समर्थन किया है। गिर्ट विल्डर्स ने कहा कि यह बहुत हास्यास्पद है कि अरब और इस्लामिक देश भारतीय नेता नुपूर शर्मा के पैगंबर के बारे में सच बताने पर भड़के हुए हैं।
नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्डर्स ने ट्वीट करके कहा, ‘तुष्टीकरण कभी काम नहीं करता है। यह चीजों और ज्यादा खराब कर देता है। इसलिए भारत के मेरे मित्रों आप मुस्लिम देशों की धमकी में नहीं आएं। आजादी के लिए खड़े हों और अपनी नेता नुपूर शर्मा के बचाव में गर्व महसूस करें और दृढ़ रहें जिन्होंने पैगंबर के बारे में सच बोला था।’ इस ट्वीट के बाद गिर्ट विल्डर्स को मौत की धमकियां दी जाने लगीं। इस पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से लेकर तुर्की तक से मुझे धमकियां दी जा रही हैं लेकिन इस धमकी से कुछ भी हासिल नहीं होगा। मैं सच बोलने से नहीं रुकूंगा।
इससे पहले कतर, कुवैत, पाकिस्तान इंडोनेशिया समेत 10 से ज्यादा मुस्लिम देशों ने पैगंबर पर की गई टिप्पणी की आलोचना की थी। सऊदी अरब ने भी नुपूर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी की निंदा की है। कतर और कुवैत ने भी भारत के राजदूतों को बुलाया है। कतर ने भारत सरकार से मांग की है कि नुपूर शर्मा की टिप्पणी के लिए वह सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। इस बीच निलंबित किए जाने के बाद नुपूर शर्मा ने अपने बयान के लिए माफी मांगते हुए कहा कि वह बिना किसी शर्त अपना बयान वापस लेती हैं। उन्होंने कहा है कि उनका इरादा किसी की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाना नहीं था।
भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान भी आया था कि जिसमें कहा गया कि कि यह टिप्पणियां कुछ अराजक तत्वों की हैं और यह ये विचार सरकार का नजरिया पेश नहीं करती हैं। कतर द्वारा जारी बयान के संबंध में भारतीय राजदूत ने कहा कि ट्वीट किसी भी तरह से, भारत सरकार के विचारों को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं। भारत सरकार सभी धर्मों को सर्वोच्च सम्मान देता है। अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ पहले ही कड़ी कार्रवाई की जा चुकी है।
Discussion about this post