भारत दौरे पर आएगी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम

आईपीएल 2022 अब खत्म हो गया है वहीं इसी साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप होना है। इससे पहले टी20 की विश्व चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया इस साल भारत के दौरे पर आएगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लिमिटेड ओवर की सीरीज खेली जाएगी हालांकि सीरीज के पूरे शेड्यूल का ऐलान होना अभी बाकी है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली ये सीरीज काफी अहम होने वाली है। इसके तुरंत बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है। सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। जल्द ही दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी भारत आ जाएंगे। हालांकि भारत के बड़े खिलाड़ियों को सीरीज के लिए आराम दिया गया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली सीरीज में नहीं होंगे। केएल राहुल को सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को शेड्यूल की घोषणा की, जिसमें 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच घरेलू जमीन पर टी20 विश्व कप आयोजित किया जाएगा। इससे पहले वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज भी खेलेंगे। सीए ने घोषणा की है कि ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर के प्रदर्शन के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ गोल्ड कोस्ट पर दो मैच और ब्रिस्बेन और कैनबरा में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच खेलेगा। नवंबर के अंत में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बैक-टू-बैक टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप के बाद तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में इंग्लैंड की मेजबानी करेगा। आईसीसी के अनुसार गाबा क्रिसमस से पहले एमसीजी में बॉक्सिंग डे टेस्ट और प्रोटियाज के खिलाफ शुरूआती टेस्ट की मेजबानी करेगा।

फरवरी में दक्षिण अफ्रीका में महिला टी20 विश्व कप से पहले जनवरी में ओडीआई और टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के साथ आगामी महिला सीरीज की तारीखों की भी घोषणा की गई थी। मेग लैनिंग की टीम दिसंबर में भारत के दौरे पर जाने से पहले इस साल बमिर्ंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में भी हिस्सा लेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले उम्मीद कर रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया के पुरुष और महि

Exit mobile version