आजम खान और बेटे अब्दुल्ला ने ली विधायक पद की शपथ, सपा का विधानसभा में हंगामा

लखनऊ। सपा विधायक आजम खान ने सोमवार को बेटे अब्दुल्ला के साथ विधायक पद की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दोनों नेताओं को शपथ दिलाई। हालांकि, आजम विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही में नजर नहीं आए हैं। सोमवार को बजट सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई। सत्र शुरू होते ही सपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया।

यूपी विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। ये 18वीं विधानसभा का पहला बजट सत्र है। सत्र शुरू होते ही सपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। एक घंटे 10 मिनट तक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण चला। इस दौरान सपा विधायक ‘राज्यपाल वापस जाओ’ के नारे लगाते रहे। सरकार विरोधी, महंगाई और बेरोजगारी के पोस्टर लहराए गए। वेल तक पहुंचकर सपा विधायकों ने हंगामा किया। इसके बाद कार्यवाही मंगलवार को 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

योगी सरकार 2.0 का यह पहला बजट सत्र है। 6 दिनों तक चलने वाले इस सत्र में सरकार 26 मई को अपना बड़ा बजट पेश करेगी। यह बजट 6.5 लाख करोड़ का होगा। बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले सीएम योगी ने मीडिया से बात की। योगी ने कहा, “गंभीर और प्रभावी बहस के साथ बजट पास हो। यह 2022-23 का बजट रहेगा। 25 करोड़ लोगों के विकास के लिए, गरीबों के कल्याण और समाज के हर वर्ग का बजट में ध्यान रहेगा।

Exit mobile version