गाजियाबाद। जनपद में देश की पहले रीजनल रैपिड रेल दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर एक बार फिर हादसा हुआ। बीते मंगलवार को यहां करीब 50 टन वजन का सीमेंटेड सेगमेंट 15 फीट ऊंचाई से सड़क पर गिर गया। हालांकि जिस जगह ये सेगमेंट गिरा, उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप के पीएसओ सुशील सिंह शनिवार सुबह कार से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान गाजियाबाद में मेरठ तिराहे पर लोहे का सरिया उनके बोनट पर आकर गिरा। उनकी अचानक कार के ब्रेक लगाए और बाहर आ गए। सरिया करीब 40 फुट ऊंचाई से गिरा था, जिसके चलते बोनट धंस गया और उसमें छेद हो गया।
सरिया कार के बोनट पर गिरा और जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने तुरंत यूपी-112 नंबर पर कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर आ गई। इधर, रैपिड रेल की निर्माण साइट पर काम कर रहे इंजीनियर भी आ गए। इंजीनियरों ने इस मामले में जांच करने और पीड़ित को हरसंभव मदद करने की बात कही। इसके बाद सुशील कुमार लौट गए।