कानपुर। यूपी के कानपुर में एक वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने इंसानियत को पूरी तरह से शर्मसार कर दिया है। वीडियो में एक महिला अपनी 105 वर्षीय सास को जानवरों की तरह पीटते नजर आ रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और सास पर उत्पीड़न करने वाली बहू को धर दबोचा। पुलिस बहू से थाने लाकर पूछताछ कर रही है।
वीडियो कानपुर जिले के चकेरी क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में एक चारपाई पर बैठी बुजुर्ग सास को उसकी बहू कभी बुरी तरह पीट रही है तो कभी बाल पकड़कर जमीन पर पटक रही है। सास को नहलाने से लेकर खाना खिलाने तक में जानवरों जैसा व्यवहार देख पड़ोसियों ने पूरा वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि घाऊखेड़ा निवासी भगवान बली की 105 वर्षीय मां जयराम देवी हैं। इलाके के लोगों के अनुसार भगवान बली ई रिक्शा चालक है।
लोगों ने बताया कि उसकी पत्नी आरती गुप्ता अपनी सास की बेरहमी से पिटाई करती हैं। वीडियो देखने के बाद चकेरी इंस्पेक्टर महिला पुलिस के साथ भगवान बली के घर पहुंचे और आरती को पकड़कर थाने ले आए।
चकेरी इंस्पेक्टर मधुर मिश्रा ने बताया कि आरोपित बहू से पूछताछ कर कार्रवाई की जा रही है। ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि इस वीडियो ने उन्हें हिला दिया। पूरे मामले की जांच एसीपी मृगांक शेखर को सौंपी गई है।