आप विधायक अमानतुल्लाह खान भेजे गए तिहाड़, विरोध में शाहीन बाग बाजार बंद

दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। विधायक को तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और दंगा करने समेत आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। आप विधायक की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को शाहीन बाग और ओखला में दुकानें बंद रहीं।

शाहीन बाग में एक अभियान के दौरान आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने विरोध प्रदर्शन किया था। अधिकारियों की ओर से काम में बाधा डालने के लिए उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। इसके बाद आप विधायक को पहले हिरासत में लिया गया था। बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद अमानतुल्लाह खान की पत्‍नी शफिया ने ट्विटर पर ओखला के लोगों से गिरफ्तारी के विरोध में दुकानें बंद रखने की अपील की थी।

उन्होंने कहा कि ओखला से विधायक मेरे शौहर अमानतुल्लाह खान को दिल्ली पुलिस पकड़ कर ले गयी, पिछले 4-5 घंटों से उनकी कोई ख़बर नहीं है। मुझे डर है कि उनके साथ कोई अनहोनी ना हो, उनकी जान को खतरा है।

‘आवाम अपने विधायक के साथ खड़ी है’
आप विधायक के ट्विटर हैंडल से पत्नी ने ट्वीट कर कहा था कि अमानुतल्लाह खान को जनता की आवाज़ बुलंद करने पर सलाखों के पीछे भेजा गया है। ओखला की आवाम से मेरी गुज़ारिश है कि गिरफ्तारी के विरोध में कल सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अपनी दुकानों को बंद रखे ताकि हम जालिम भाजपा सरकार को बता सकें कि आवाम अपने विधायक के साथ खड़ी है।

Exit mobile version