बीकानेर। राजस्थान में आसमां से आग बरस रही है। जमीं भट्टी की मानिंद सुलग रही है। सूरज के तीखे तेवरों से आमजन ही नहीं पशु-पक्षी भी हलकान हैं। भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों के सामने मौसम भी चुनौती पेश कर रहा है।
बीएसएफ जवानों के बुलंद हौसलों का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि राजस्थान बॉर्डर पर रेत इतनी गर्म हो चुकी है कि उस पर पापड़ बिना आग जलाए आसानी से सेका जा सकता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान भारत-पाकिस्तान सीमा की तारबंधी के निकट तैनात हैं। इस वीडियो में एक जवान बोलता है कि वो आम जनता को बताना चाहते हैं कि सीमा पर सैनिक किन विषम परिस्थितियों से जूझते हुए देश सेवा के लिए जुटे रहते हैं।
थोड़ी ही देर बाद पापड़ को रेत से बाहर निकाला तो वो सिका हुआ मिला। ठीक उसी तरह से जैसे हम उसे चूल्हे पर सेकते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो राजस्थान के बीकानेर जिले में बज्जु बॉर्डर का है। यहां इन दिनों अधिकतम तापमान 47 डिग्री तक पहुंच चुका है। दिन में ही नहीं बल्कि रात में बॉर्डर की सुरक्षा में मौसम की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।
इससे यह अंदाजा सहज लगाया जा सकता है कि बीएसएफ के ये जवान किन परिस्थितियों में देश की सुरक्षा के लिये मोर्चे पर डटे हैं। सूर्यदेव के तीखे तेवरों के कारण धधक रही बालू रेत पर पापड़ सेकने का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में बीएसएफ के जवानों ने अपनी हथेली पर उठाकर पूरा सिका हुआ पापड़ दिखाया है।