भाजपा नेत्री की मौत: सामने आया वीडियो, गाली देने पर श्वेता ने पति को मारा था थप्पड़, तलाक तक पहुंची थी नौबत

बांदा। यूपी के बांदा जिले में भाजपा नेत्री श्वेता सिंह गौर की मौत से पहले के वीडियो सामने आए हैं। इसमें गाली देने पर वह पति दीपक सिंह को थप्पड़ मारती नजर आ रही हैं। यह घटना कब की है यह स्पष्ट नहीं है। हालांकि, बताया जा रहा है कि यह वीडियो श्वेता की मौत के एक-दो दिन पहले का है।

जिला पंचायत सदस्य और भाजपा की महिला मोर्चा की महामंत्री श्वेता का बुधवार को फंदे से लटकता हुआ शव मिला था। सामने आए वीडियो में नजर आ रहा है कि श्वेता और दीपक किसी बात पर झगड़ रहे हैं। श्वेता ने पति से कहा कि- मुझसे दूर रहके बात करो। इस पर पति दीपक ने कहा कि तुझे कौन छू रहा है। चल हट…और दीपक कुछ अपशब्दों का इस्तेमाल करता है। इसके बाद वह पति को थप्पड़ मार देती है। श्वेता ने कहा- मुझे एक भी अपशब्द कहा तो इसी तरह से थप्पड़ मारूंगी। फिर पति ने भी गुस्से में कहा कि तुमने थप्पड़ मारा।

जो वीडियो सामने आए हैं उसमें श्वेता और दीपक के अलावा एक अन्य शख्स भी कमरे में नजर आ रहा है। दीपक उस शख्स से कहता है कि श्वेता, उसके मामा राजेश सिंह को यहां आने नहीं दे रही है। आखिर इससे पूछो कि वो क्यों उनको नहीं आने देना चाहती है, क्या कारण है? यही बात ये बता दे, तो आज ही सब मामला रफा-दफा हो जाएगा।

इस पर वह शख्स कहता है कि श्वेता जी जब यही बात है, तो बता दीजिए कि मामा को न आने देने का कोई बड़ा या छोटा कारण जो भी हो। इसी दौरान दीपक मामा राजेश सिंह को फोन लगा देता है। वह फोन पर ही उनसे पूछता है कि श्वेता आपको यहां क्यों नहीं आने देना चाहती है। इसका क्या कारण है?

इस पर मामा राजेश सिंह कहते हैं कि इसका कारण श्वेता से पूछो। जब दीपक श्वेता से पूछता है तो श्वेता कुछ नहीं बोलती है। इस पर दीपक कहता है कि मामा न आप बता रहे हैं और न ही श्वेता बता रही है। मैं इसी बात को लेकर परेशान हो गया हूं।

गुस्साया दीपक घर में किसी शख्स से कहता है कि आज उसने थप्पड़ मार दिया मुझे। बहुत गलत किया। थोड़ी देर बाद दीपक कुर्ता-पैजामा पहन कर अपनी ससुराल तलाक की बात करने को कहते हुए चला जाता है। वहां दीपक जब अपनी सास से बात करता है तो उसकी सास कहती है कि अगर हम तुम्हें फांसी पर न लटकवाए तो कहना, बता दे रहे हैं। इस पर दीपक कहता है कि श्वेता को बचा लोगी क्या? तब सास कहती है कि हां मैं श्वेता को बचा लूंगी।

Exit mobile version