यूपी में दो मुस्लिम परिवारों के 8 सदस्यों ने हिंदू धर्म में की वापसी

मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर में मंगलवार को दो मुस्लिम परिवारों के 8 सदस्यों ने हिंदू धर्म में वापसी की। हिंदू धर्म में वापसी पर उनके हिंदू नाम रखे गए हैं।

बघरा क्षेत्र में स्थित स्वामी यशवीर आश्रम परिषद के महंत स्वामी यशवीर जी महाराज और स्वामी मृगेंद्र जी महाराज ने विधि विधान के साथ इन दो मुस्लिम परिवारों को गंगाजल के आचमन से शुद्धिकरण और मंत्रोच्चारण कर हिंदू धर्म में वापसी कराई। स्वामी यशवीर महाराज और स्वामी मृगेंद्र महाराज ने बताया कि मुसलमान बनाने के लिए इनके नाम भी बदल दिए थे।

ब्रह्मचारी स्वामी यशवीर महाराज ने आरोप लगाया कि भाजपा से पूर्व की सरकारों में हिंदुओं का धर्मांतरण किया गया। आरोप लगाया कि मुसलमानों के मौलवी गरीब हिंदुओं के बीच पहुंचते थे और उन्हें मुसलमान बनने के लिए रुपयों का लालच देते थे। मुसलमान न बनने पर उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने का डर दिखाया जाता था। इस पर गरीब हिंदू भय के कारण धर्म परिवर्तन कर लेते थे।

परिवारों के सदस्यों ने बताया कि कई साल पहले गरीबी से मुक्ति का लालच देकर और डरा-धमकाकर हिंदू से मुसलमान बना दिया गया था। मुजफ्फरनगर के स्वामी यशवीर महाराज और स्वामी मृगेंद्र महाराज को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तय कर लिया कि इनको हिंदू धर्म में फिर से वापसी करानी है। स्वामी ने इन परिवारों और इनके सदस्यों से मुलाकात की और इनको इनके धर्म के बारे में जानकारी दी। हिंदू से मुस्लिम बने ये लोग जब धर्म वापसी होने के लिए तैयार हो गए तो स्वामी ने हवन पूजन और विधि विधान के साथ इनकी घर वापसी कराई और इनके नाम बदले।

शाहिस्ता का नाम बदलकर राधा कर दिया गया। बरखा का नया नाम वर्षा किया गया। रशीदा अब गीता के नाम से जानी जाएंगी। वहीं, अकबर अब कृत, इकरा अब शीतल, गुल्लू अब रितिक, अहसान सचिन और हारून अब अरुण बन चुके हैं। इन परिवारों ने वापस हिंदू धर्म में आने पर खुशी जताती है। स्वामी यशवीर ने बताया कि अब तक उन्होंने विभिन्न शहरों के सैकड़ों लोगों को हिंदू धर्म में वापसी कराई है।

Exit mobile version