अजमेर। राजस्थान के अजमेर में इंसानियत उस वक्त शर्मसार हो गई जब कुछ युवकों ने एक कुत्ते को रस्सी से बांधकर इतना घसीटा कि उसकी जान ही निकल गई। घटना के बाद वीडियो वायरल हुआ तो उत्तर प्रदेश के एक एनजीओ ने अजमेर में मामला दर्ज कराया। मामले में तीन युवकों को नामजद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, अजमेर जिले के गेगल थाना क्षेत्र के गुड़ा ग्राम में तीन युवकों द्वारा एक कुत्ते को स्कूटर से बांधकर घसीट-घसीट कर मार डालने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश के एक एनजीओ ने यहां मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यूपी की सुरभि ने दर्ज कराई एफआईआर
पुलिस के अनुसार परिवादी एडीएम आवास ऑफिसर कॉलोनी महाराजगंज उत्तर प्रदेश निवासी सुरभि त्रिपाठी हैं जो एक एनजीओ चलाती हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए गेगल के गुड़ा ग्राम का एक वीडियो प्राप्त हुआ है, जिसमें 3 लड़के एक स्कूटर संख्या आरजे 01- 9663 पर सवार होकर एक जीवित कुत्ते को स्कूटर के पीछे रस्सी से बांधकर घसीटते हुए ले जाते हैं। इस घटना में कुत्ता गंभीर रूप से घायल होकर मर जाता है। आरोपी वीडियो में बातचीत करते हुए भी दिख रहे हैं, जिससे साफ हो रहा है कि उक्त युवकों के इस कृत्य से ही कुत्ते की मौत हुई है।
पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया
पुलिस ने वीडियो के आधार पर गेगल निवासी कालू सिंह रावत, सोहेल खान व इसरार के खिलाफ आईपीसी की धारा 429 व पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 (1) (घ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को हिरासत में भी लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।