दिल्ली दंगों का एक और अहम आरोपी वसीम गिरफ्तार, शाहरूख को मुहैया कराए थे हथियार

दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उत्तरपूर्वी दिल्ली में हए दंगे के आरोपी शाहरुख खान उर्फ पठान को हथियार सप्लाई करने वाले फरार हथियार सप्लायर बाबू वसीम को गिरफ्तार कर लिया है। दंगों के दौरान शाहरुख की तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वह पुलिस अधिकारी पिस्तौल तान रहा था। बाद में पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया था।

स्पेशल सेल को सूचना मिल रही थी कि बाबू वसीम दिल्ली-एनसीआर के यमुना पार और पश्चिमी यूपी के आसपास के इलाकों में बार-बार आता-जाता रहता है। 7 अप्रैल को बाबू वसीम के ताहिरपुर दिल्ली में शाम 6 बजे से शाम 7 बजे के बीच अपने एक संपर्क से मिलने आया उसी वक्त उसे जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बाबू वसीम एक कुख्यात हथियार सप्लायर है, जिसने पिछले 10 सालों के दौरान पश्चिमी यूपी और दिल्ली एनसीआर में कई कुख्यात गैंगस्टरों और अपराधियों को हथियारों की सप्लाई करने की बात स्वीकार की है। उसने उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से पहले शाहरुख खान उर्फ ​​पठान को पिस्टल सप्लाई करने की बात स्वीकार की है। उसने कुख्यात इरफान उर्फ ​​छैनू पहलवान गिरोह के सदस्यों को हथियार और कारतूस सप्लाई करने का भी खुलासा किया है, छैनू गैंग की दिल्ली के ट्रांस-यमुना इलाके में नासिर गिरोह के साथ दुश्मनी चली आ रही है। वसीम ने पिछले ढाई साल के दौरान दिल्ली एनसीआर में करीब 250 हथियारों की सप्लाई कर चुका है।

बाबू वसीम को पहले दिल्ली और यूपी में कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, हत्या, हत्या का प्रयास, पुलिस पर हमला, हथियारों की तस्करी आदि सहित 7 आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है। 2016 में उसने दिल्ली के गीता कॉलो में अपने साथियों के साथ एक वीनू पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी थी और 17 लाख रुपये लूट लिए थे।

मेरठ का है बाबू वसीम
बाबू वसीम मूलरूप से मेरठ का रहने वाला है। स्पेशल सेल को उसके पास से एक पिस्टल और 5 कारतूस बरामद हुए। शाहरुख ने 2020 में जाफराबाद क्षेत्र में उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी की ओर एक पिस्टल तानी थी ,शाहरुख खान का दंगों के दौरान एक पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तानने का यह वीडियो और फ़ोटो वायरल हो गया था। वसीम ने दिल्ली में हुए इन दंगों से पहले शाहरुख खान को वीडियो में दिख रही उस पिस्टल की सप्लाई की बात स्वीकार की है। मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए वीडियो वायरल होने के बाद बाबू वसीम फरार हो गया था।

Exit mobile version