दिल्ली। महिलाओं के लिए दिल्ली परिवहन निगम (DTC) में नौकरी करने का बड़ा मौका है। डीटीसी ने ड्राइवर के पदों पर नौकरी के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर केवल महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अपने ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड का इस्तेमाल कर DTC की आधिकारिक वेबसाइट dtc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 8 अप्रैल 2022 है।
DTC Driver Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन
डीटीसी की आधिकारिक साइट dtc.nic.in पर जाएं
अब ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें
इसके बाद ‘अनुबंध चालक पद के लिए आवेदन करें’ पर क्लिक करें
अब उम्मीदवार को अपना पंजीकरण करना होगा
पंजीकरण करने के बाद अपना विवरण भरें
फिर फॉर्म को सब्मिट कर दें
योग्यता और वेतन
उम्मीदवारों को आवेदन के साथ कम से कम एक महीने का ड्राइविंग प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा। यह सर्टिफिकेट ड्राइविंग प्रशिक्षण संस्थान बुरारी या आईडीटीआर लोनी रोड का होना चाहिए. उम्मीदवारों की लंबाई 153 सेमी होनी चाहिए। डीटीसी चालक के पदों के लिए अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के 12,000 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से वेतन दिया जाएगा।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 साल रखी गई है। आवेदक की उम्र 50 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।