दिल्ली: सीवर में फंसे MTNL के कर्मचारी हार गए जिंदगी की जंग, बचाने गए रिक्शा चालक की भी मौत

दिल्ली। उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में मंगलवार को सीवर में फंसे MTNL के तीन कर्मचारी आखिर बचाए नहीं जा सके। उन्‍हें बचाने के लिए एक रिक्‍शा चालक भी सीवर (delhi sewer accident) में उतरा लेकिन वह भी फंस गया और। काफी देर राहत और बचाव कार्य चला लेकिन किसी को भी बाहर नहीं निकाला जा सका। देर रात एनडीआरएफ ने चारों के शव बाहर निकाले।

एमटीएनएल के तीन कर्मचारी केबल की मरम्मत के लिए संजय ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचे थे। दो कर्मचारी मरम्मत के लिए सीवर के नीचे उतरे। दोनों बेहोश होने लगे। तीसरा कर्मचारी शोर मचाकर उन्हें बचाने के लिए सीवर के भीतर उतरा। शोर सुनकर वहां मौजूद एक रिक्शावाला भी अपनी जान की परवाह ना करते हुए सीवर में कूद गया था।

पुलिस के अनुसार, समयपुर बादली थाने को मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे (6:30) घटना की सूचना मिली। पुलिस दल तत्काल मौके पर पहुंचा और इलाके की घेराबंदी की। दमकल विभाग के अधिकारी भी बचाव कार्य में जुट गए। लेकिन पूरी कोशिश के बाद भी किसी को बचाया नहीं जा सका।

मृतक श्रमिक के नाम हैं- बच्चू सिंह, पिंटू और सूरज कुमार साहनी। वहीं रिक्शा ड्राइवर का नाम सतीश था। एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट श्री निवास का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा किया जा चुका है और सभी चारों बॉडी को सीवर से निकाल लिया गया है।

रायबरेली में सीवर लाइन की सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत
वहीं उत्तर प्रदेश के रायबरेली शहर में मनिका रोड पर अमृत योजना के तहत निर्मित सीवर लाइन की सफाई के दौरान मंगलवार को दो मजदूरों की मौत हो गई। लखनऊ में एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजदूरों की मौत पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए। मारे गए लोगों की पहचान जोगेश और संजू नागर के रूप में हुई है।

Exit mobile version