एक बार फिर शादी के बंधन में बंधेगी टीना डाबी

अपने पति के साथ टीना डाबी

जयपुर। यूपीएसएसी टॉपर टीना डाबी एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद एक पोस्ट से दी है। दिलचस्प बात है कि टीना राजस्थान कैडर के ही एक आईएएस अधिकारी से शादी करने जा रही हैं।

टीना ने इंस्टाग्राम पर अपने होने वाले पति के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है, ‘तुमने जो मुस्कान दी है उसे मैं पहन रही हूं।’ प्रदीप तीन साल टीना से सीनियर हैं। वह 2013 बैच के आईएएस अफसर हैं। महाराष्ट्र से आने वाले प्रदीप आईएएस बनने से पहले डॉक्टर थे। उनके पास एमबीबीएस की डिग्री भी है। रिपोर्टों की मानें तो प्रदीप उम्र में टीना से करीब 13 साल बड़े हैं। टीना ने अपना इंस्टाग्राम पोस्ट ‘मंगेतर’ के साथ की है। प्रदीप ने लिखा है कि ‘हम साथ-साथ।’

गौर करने वाली बात है कि टीना डॉबी ने 2016 में सिविल सेवा की परीक्षा में टॉप किया था। अहम बात है कि टीना डाबी दूसरी बार शादी करने जा रही हैं। इससे पहले उन्होंने आईएएस अधिकारी अतहर खान से 2018 में शादी की थी। हालांकि दोनों ने 2020 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया।

Exit mobile version