कुशीनगर। यूपी के कुशीनगर में मुस्लिम युवक बाबर की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबर की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करने के साथ ही परिवार के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और इस प्रकरण की शीघ्र ही जांच का आदेश दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि जांच निष्पक्ष हो और किसी भी दोषी के साथ जरा सी भी ढिलाई ना की जाए।
यूपी के कुशीनगर में मुस्लिम युवक को बीजेपी का प्रचार करने और सरकार बनने पर मिठाई बांटने को लेकर पिटाई कर दी गई। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई। युवक का शव गांव पहुंचा तो आक्रोशित परिजनों और गांव के लोगों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। घटना बीते 20 मार्च की है। मृतक युवक का नाम बाबर था। बताया गया कि 10 मार्च को यूपी में भाजपा की सरकार बनने के बाद बाबर ने पूरे गांव में मिठाई भी बांटी थी।
मृतक के परिजनों के मुताबिक, पड़ोस में रहने वाले पट्टीदार इस बात पर नाराज थे कि बाबर बीजेपी का प्रचार कर रहा है। वे कई बार बाबर को बीजेपी का प्रचार करने से मना कर चुके थे। आरोप है कि बाबर ने रामकोला थाने से लेकर कई अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई, लेकिन, उसकी गुहार नहीं सुनी गई।
इस वजह से दबंगों के हौसले बुलंद हो गए। परिजनों ने बताया कि दबंगों ने बाबर को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और फिर छत से नीचे फेंक दिया। इलाज के पहले उसे जिला अस्पताल, फिर लखनऊ में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Discussion about this post