गाजियाबाद। योगी आदित्यनाथ के शपथ लेने से पहले ही गाजियाबाद नगर निगम ने जमीन माफिया के खिलाफ गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। एक अवैध बैंक्वेट हॉल को बुलडोजर से ध्वस्त करके 80 करोड़ रुपए कीमत की जमीन कब्जामुक्त कराई है। माफिया ने 25 साल से भी ज्यादा समय से कब्जा कर रखा था।
वसुंधराजोन के साइट चार में एक माफिया राजेश शर्मा ने नगर निगम की 10 हजार वर्ग मीटर की भूमि पर कब्जा कर बैंक्वेट हाल बना रखा था। 1996 से इस भूमि पर उसने कब्जा कर रखा था। राकेश की मौत हो गई तो उसके परिजन इस जमीन पर काबिज हो गए। परिवार रसूखदार होने की वजह से नगर निगम अभी तक हाथ खींचे हुए था। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने सरकारी जमीन खाली कराने के लिए पुरजोर पैरवी की। उन्होंने इस बाबत नगर निगम से सारी औपचारिकताएं पूरी कराई और फाइल डीएम के पास भेजी।
डीएम से हरी झंडी मिलते ही गुरुवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई। कई थानों की पुलिस फोर्स की मौजूदगी में बुलडोजर ने अवैध बैंक्वेट हॉल को गिरा दिया। यह कार्रवाई कई घंटे चली। इसके बाद नगर निगम ने जमीन पर कब्जा लेते हुए अपना बोर्ड लगा दिया।