दिल्ली। गोकलपुरी थाना क्षेत्र के गोकलपुर गांव में शुक्रवार देर रात आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई, जिनमें पांच लोग एक ही परिवार के थे। आग लगने से 60 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीड़ित लोगों को मुआवजा देने का ऐलान किया है।
दिल्ली के गोकुलपुरी झुग्गी बस्ती में बीती हुए हादसे ने परिवार के परिवार खाक कर दिए। ये हादसा तब हुआ जब रात में सब सोए हुए थे। अचानक तेज रोशनी हुई और लोगों ने देखा तो चारों तरफ आग ही आग। चंद मिनटों में तो हाहाकार मच गया। देखते ही देखते चारों तरफ आग की लपटें फैलती चली गईं। लोग खुद को बचाते या फिर अपनों की मदद करते। किसी को कुछ सोचने समझने का मौका ही नहीं मिला। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इसमें सात लोगों की मौत हो गई है। जबकि करीब 60 से अधिक झुग्गियां जल गई हैं। मौके पर पहुंची दमकल की 13 गाड़ियां ने आग पर काबू पाया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घटनास्थल का दौरा करने पहुंचे। यहां उन्होंने एक कार पर खड़े होकर सभी पीड़ितों से एक साथ बात की और मुआवजे का एलान भी किया। उन्होंने घोषणा की है कि हादसे में मरने वाले वयस्कों के परिजनों को 10 लाख रुपये, बच्चों के परिजनों को 5 लाख रुपये और प्रत्येक पीड़ित के पुनर्वास के लिए 25 हजार रुपये देने का एलान किया है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक मामूली रूप से घायल लोगों के इलाज के लिए 20 हजार रुपये मुआवजे का भी एलान किया गया है।
घटना में एक ही परिवर के जिन पांच लोगों की मौत हुई है, उनमें बबलू, बेटा शहंशाह, बहन रेशमा, भाई रंजीत और भाभी प्रियंका हैं। मरने वाले सभी लोग मूल रूप से उन्नाव जिला के शफीपुर तहसील क्षेत्र के निवासी थे। यहां रहकर वे लोग अपना जीवन-यापन कर रहे थे। घटना में 150 लोगों को के सर से छत छिन गई है, जिन्हें दूसरी अस्थायी कैंप बनाकर उनमें भेजा जाएगा।