लखनऊ। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होने जा रहीं हैं। हाईस्कूल की परीक्षा छह अप्रैल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 12 अप्रैल को समाप्त होगी। मंगलवार माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक विनय कुमार पांडेय ने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया।
प्रदेश के 8373 केंद्रों में प्रस्तावित हाईस्कूल की परीक्षा में 2781654 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 2411035 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस तरह दोनों परीक्षाओं के लिए कुल 5192689 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। खास यह कि प्रयोगात्मक परीक्षा इस बार लिखित परीक्षा के बाद आयोजित की जाएगी। परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी और सभी परीक्षा केंद्रोें की वेबकास्टिंग होगी। यदि 10वीं परीक्षा की बात करें तो सबसे पहले हिंदी की परीक्षा होगी, जो कि 24 मार्च से शुरू होगी, जबकि इंटरमीडियट परीक्षा भी इसी दिन हिंदी पेपर के साथ शुरू होगी।
यूपीएमएसपी के छात्रों को सूचित किया जाता है कि भले ही UP Board Date Sheet 2022 में परीक्षा आयोजित करने के लिए किसी विशेष नियम का उल्लेख नहीं है, लेकिन इस बार कदाचार को बिल्कुल भी नहीं स्वीकारा जाएगा और COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल भी सुनिश्चित करने के लिए सख्त उपाय अपनाए जाएंगे। यूपी बोर्ड के छात्रों को सलाह है कि वे अधिक जानकारी के लिए यहां और यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर नजर रखें।