नई दिल्ली। न्यूजीलैंड की मेजबानी में खेले जा रहे महिला विश्वकप 2022 में हिस्सा लेने पहुंची भारत की महिला टीम ने रविवार से अपने कैंंपेन का आगाज कर दिया है। टूर्नामेंट का चौथा मैच भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच खेला गया, जिसमें मिताली राज की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 107 रन की जीत हासिल की है और पाकिस्तान के खिलाफ टीम के अजेय रहने के रिकॉर्ड को बरकरार रखा है।
बे ओवल के मैदान पर खेले गये इस मैच में मिताली राज की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और स्मृति मंधाना (52), स्नेह राणा (53), पूजा वस्त्राकार (67) के अर्धशतक और दीप्ति शर्मा (40) की अहम पारियों के दम पर 7 विकेट खोकर 244 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में पाकिस्तान की महिला टीम 137 रन ही बना सकी और 107 रनों से मैच हार गई।
मिताली राज की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम ने विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ चौथी बार जीत हासिल की है। उल्लेखनीय है कि दोनों टीमों के बीच अब तक विश्वकप में 4 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें हर बार भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है और उसने जीत हासिल की है। इतना ही नहीं ओवरऑल मामले में भी पाकिस्तान की महिला टीम भारत को कभी हरा पाने में कामयाब नहीं हो सकी है। भारतीय टीम के लिये यह पाकिस्तान के खिलाफ उसकी 11वीं जीत है। भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को विश्वकप में 4 बार, एशिया कप में 6 बार और आईसीसी विश्वकप के क्वालिफायर में एक बार हराने का कारनामा किया है।
पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद भारतीय कप्तान मिताली राज ने विश्वकप अभियान की शुरुआत जीत के साथ करने पर खुशी जताई है। मैच जीतने के बाद उन्होंने कहा,’ मैं खुश हूं कि हमें पहले मैच में जीत हासिल हुई है लेकिन हमें अभी कई पहलुओं पर करना होगा। यह जीत अच्छी है लेकिन हमारा कई कमियों पर काम करना बाकी है। जब आप मध्यक्रम में विकेट खोते चले जाते हैं तो निचले क्रम पर काफी दबाव बनता चला जाता है। ऐसे बड़े टूर्नामेंट में टॉप ऑर्डर को भी रन बनाने की जरूरत है। जब आपके पास स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकार जैसे ऑलराउंडर्स हों तो हमारी बल्लेबाजी में गहरायी आ जाती है।
पूजा वस्त्राकर को 59 गेंद में खेली गयी 67 रन की पारी के लिये ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने कहा, ‘यह विश्व कप के मेरे पहले मैच में मेरा पहला ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार है, मैं बहुत खुश हूं। योजना किसी तरह से 200 रन तक पहुंचने की थी। मुझे दबाव भरे हालात में बल्लेबाजी करना पसंद हैं।’ पूजा इस दौरान चोटिल भी हो गईं लेकिन भारतीय टीम के फिजियो का कहना है कि चिंता की बात नहीं है। उन्होंने कहा, ‘फिजियो ने कहा कि यह चोट जल्दी ठीक हो जायेगी और मैं जल्द ही वापसी करूंगी।’
पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने स्वीकार किया कि भारत को मुश्किल में डालने के बाद उनकी टीम इस लय का फायदा उठाने में असफल रही। उन्होंने कहा, ‘हमने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की, हम मैच में बने हुए थे। हमने कुछ खराब गेंद फेंकी जिसका स्नेह और पूजा ने फायदा उठाया। उन्हें श्रेय जाना चाहिए, हमने आसान रन दे दिए। हम फील्डिंग में भी ढीले रहे. हम लय का फायदा उठा नहीं सके। हमें बल्लेबाजी पर ध्यान लगाने की जरूरत है क्योंकि हमने आज अच्छे शॉट नहीं खेले।’