नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल निगम अपने लाखों यात्रियों का सफर आसान करने में लगातार जुटा रहता है। इसी कड़ी में कोरोना वायरस संक्रमण का असर कम होने के बाद अब दिल्ली मेट्रो के 31 स्टेशनों से ई-रिक्शे का परिचालन शुरू हो गया है। इसका मकसद है कि दिल्ली के इन मेट्रो स्टेशनों पर उतरने के बाद यात्री ई-रिक्शे के जरिये अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। दिल्ली मेट्रो की इस कवायद से रोजाना हजारों यात्रियों को फायदा होगा। इससे उनका समय और पैसा दोनों बचेगा।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) का कहना है कि अभी 31 स्टेशनों से करीब 300 ई-रिक्शों का परिचालन हो रहा है। डीएमआरसी अनुबंध पर निजी एजेंसियों के माध्यम से इन ई-रिक्शों का परिचालन करा रहा है। मार्च 2020 में कोरोना का संक्रमण शुरू होने पर बंद इन ई-रिक्शों का परिचालन बंद हो गया था।
दूसरी लहर में कोरोना का संक्रमण कम होने पर एनसीआर के कुछ स्टेशनों पर ई-रिक्शों का परिचालन शुरू हुआ था लेकिन कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण बढ़ने पर ई-रिक्शों का परिचालन बंद हो गया था। इसके अलावा मेट्रो के पार्किंग भी लंबे समय से बंद थे। डीएमआरसी का कहना है कि हाल ही मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग खुलने के बाद ई-रिक्शों का परिचालन शुरू कर दिया गया है।
इन स्टेशनों पर उपलब्ध है ई-रिक्शे की सुविधा
हुडा सिटी सेटर, एमजी रोड, सिकंदरपुर, द्वारका सेक्टर 10, द्वारका सेक्टर 12, द्वारका सेक्टर 21, उत्तम नगर पूर्व, राजौरी गार्डन, हरकेश नगर ओखला, नांगलोई रेलवे स्टेशन, नांगलोई, कुतुब मीनार, बोटेनिकल गार्डन, शादीपुर, पटेल नगर, शाहदरा, ओखला विहार, वैशाली, पालम, दशरथपुरी, शास्त्री पार्क, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, सुखदेव विहार, जसोला विहार शाहीन बाग, त्रिलोकपुरी, मयूर विहार पाकेट-एक, रोहिणी सेक्टर 18 , रोहिणी सेक्टर 19, समयपुर बादली, शकुरपुर , रिठाला
गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम कई मेट्रो स्टेशन के पास से फीडर बसों का संचालन भी कर रहा है। इसी कड़ी में अब ई-रिक्शा के संचालन शुरू किया गया है। अच्छा रिस्पांस मिला तो आने वाले समय में इनकी संख्या भी बढ़ाई जा सकती है।