गाजियाबाद। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर थाना क्षेत्र में पत्नी और सास की हत्या कर फरार हुए युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले युवक ने बीते रविवार को अपनी पत्नी और सास की हत्या कर दी थी। उसने ही वारदात की खबर अपनी बहन को दी और फरार हो गया था। आरपीएफ को उसके पास से उसका आधार कार्ड और कुछ अन्य दस्तावेज मिले हैं जिससे उसकी शिनाख्त की गई।
मंगलवार को 40 वर्षीय निखिल उर्फ सोनू ने गाजियाबाद के कविनगर में ट्रेन के आग कूदकर जान दे दी। उसके पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। गाजियाबाद पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया। उसके पास से मिले परिचय पत्र के आधार पर पुलिस ने उसकी शिनाख्त जसपुर निवासी निखिल उर्फ सोनू के रूप में की। गाजियाबाद पुलिस द्वारा इस संदर्भ में उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर थाना क्षेत्र की जसपुर पुलिस से जब संपर्क किया गया तो पता चला कि मृतक दो दिन पूर्व हुए दोहरे हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपी था।
रविवार को जसपुर मोहल्ला नत्था सिंह में डबल मर्डर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। मोहल्ला नत्था सिंह में एक मकान के दो अलग-अलग कमरों में दो महिलाओं के शव बरामद हुए थे। दोनों की पहचान निशु देवी (40) पत्नी सोनू नाथ और सास जयंती देवी (65) के रूप में हुई थी। सोनू की यह दूसरी पत्नी है इससे पहले उसकी शादी हुई थी लेकिन विवाद के चलते उसका तलाक हो चुका था। पहली पत्नी से उसे एक बेटी है जो बारह साल की है। अपनी सास और पत्नी के हत्या करने के बाद सोनू जसपुर से फरार चल रहा था। सोनू की बुरी आदतों को लेकर अक्सर घर में मारपीट होती थी, वहीं ससुराल वालों से दहेज की मांग वह करता था जिसकों लेकर भी पति व पत्नी में विवाद चल रहा था।
सास को सोते हुए उतारा मौत के घाट
सास जयंती देवी का शव बिस्तर पर पड़ा था। जहां उसका शव मिला वहां दीवारों पर खून के छींटें मिले हैं। इससे आशंका है कि जयंती देवी को सोते हुए ही मौत के घाट उतारा गया है। जबकि निशा के कमरे में फर्श पर काफी खून मिला है। इससे लग रहा है कि निशा को मारने के बाद बिस्तर पर लिटा दिया गया।
हादसे के वक्त बच्चे कमरे में बंद किए
पुलिस ने मुताबिक वारदात के वक्त आरोपी ने अपने तीनों बच्चे एक कमरे में बंद कर दिए थे। सुबह वारदात के बाद आरोपी नौ वर्षीय बेटी स्तुति, बेटा ओम और स्पर्श को अमरोहा निवासी अपनी बहन सोनिया के घर छोड़ गया। हत्यारोपी सोनू ने ही सोनिया को वारदात की जानकारी दी। सोनिया की सूचना पर ही उसके रिश्तेदार ने पुलिस को सूचित किया था।