मिनेसोटा। एक अमेरिकी महिला ने अपने बच्चे के सामने 6 साल तक सोशल मीडिया से दूर रहने की शर्त रखी और कहा कि यदि वह ऐसा करने में कामयाब हो जाता है तो उसे बेहद शानदार उपहार दिया जाएगा।
यह साल 2016 की बात है अमेरिका के मिनेसोटा की रहने वाली लोर्ना गोल्डस्ट्रैंड क्लेफसास ने अपने बेटे सिवर्ट क्लेफसास को यह चुनौती दी थी और कहा था कि यदि वह इस शर्त को जीत जाते हैं को उन्हें 1800 डॉलर यानि लगभग 1.36 लाख रुपए दिए जाएंगे। बस फिर क्या था सिवर्ट ने न केवल चुनौती को स्वीकार किया बल्कि इस पर खरे भी उतरे और अब उनकी मां ने सिवर्ट के 18वें जन्मदिन पर उन्हें 1.36 लाख रुपए का चेक दिया।
शर्त पूरी होने ही सिवर्ट ने इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और ट्विटर पर अपना अकाउंट बना लिया है। शर्त पूरी करने के बाद सिवर्ट ने कहा जब में 12 साल का था तो मुझे पैसों की इतनी समझ नहीं थी, मैंने हंसी-हंसी में ही इस चुनौती को स्वीकार कर लिया।
सिवर्ट की मां ने बताया कि उन्होंने अपनी बड़ी बेटी को सोशल मीडिया पर स्ट्रगल करते देखा था। वह इसकी आदी हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहती थीं कि उनके बेटे को भी ऐसी चुनौतियों का सामना करना पड़े। उन्होंने कहा कि स्नैपचैट पर कमेंट या कोई रिएक्शन देखकर वह काफी परेशान हो जाती थी। इसकी वजह से उसकी दोस्ती भी प्रभावित हुई थी।
Discussion about this post