जहां एक तरफ लोगों से एक शादी भी नहीं समझती है अक्सर तलाक के मामले सामने आते रहते हैं वहीं दूसरी तरफ एक ऐसा भी शख्स है जिसने 27 शादियां कर डाली हैं। इतना ही नहीं इन शादियों से उनको 150 बच्चे भी हुए।
कनाडा के रहने वाले 65 साल के विंस्टन ब्लैकमोर ने 27 शादियां कीं। विंस्टन के 150 बच्चे भी हैं। उनकी पहली पत्नी से हुई बेटी का नाम मैरी जेन ब्लैकमोर है, जिसने अपने पिता विंस्टन की जिंदगी के बारे में बताया है। मैरी जेन कहती हैं कि बचपन में उनके पास भाई-बहनों की एक पूरी फौज थी। जब वो 14 साल की थीं, तब उनके पिता की 12 पत्नियां थीं और उस वक्त मैरी के 40 भाई-बहन थे। 18 साल की उम्र में विंस्टन की शादी हुई और 26 साल की उम्र में उन्हें बिशप बना दिया गया था। 1982 में उनकी पत्नी की प्रेगनेंसी के वक्त ही उन्होंने दूसरी शादी कर ली और फिर तीसरी शादी भी की। मैरी के 8 साल के होने तक उनके पिता 5 शादियां कर चुके थे। जब तक वे बड़ी हुईं, तब तक विंस्टन घर में 27 बीवियां ला चुके थे।
साल 2017 में विंस्टन पर बहुविवाह का आरोप लगा था क्योंकि कनाडा में कई शादियां करना गैरकानूनी है। साल 2018 में उन्हें सज़ा के तौर पर 6 महीने तक नज़रबंद रखा गया. विंस्टन की पहली शादी को वैध माना गया। विंस्टन का मानना है कि बाकी की शादियां उनके ‘आध्यात्मिक विवाह’ हैं।
विंस्टन ब्लैकमोर के बेटे मर्लिन ने बताया कि उनके पिता ने ब्रिटिश कोलंबिया में एक बड़ा सा घर बनाया था और इसी में घर में वह अपनी 27 पत्नियों के साथ रहते थे। देखते ही देखते उनके 150 बच्चे हो गए और जब परिवार बड़ा हुआ, तो उन्होंने उसी एरिया में कई घर खरीद लिए। अब हर घर में दो पत्नियां और उनके बच्चे रहते हैं। मर्लिन ने बताया कि बड़ा परिवार होने के कारण उनके कई भाइयों और बहनों का जन्मदिन एक ही दिन पड़ता है और जब पार्टी होती थी तो घर के ही सदस्यों से अच्छी भीड़ हो जाती थी।
मर्लिन के पिता विंस्टन अपनी पत्नियों के साथ स्कूल संचालित करते हैं। घर का खर्च ज्यादा होने की वजह से उनके पिता खुद खेतों में सब्जी उगाया करते थे। मर्लिन ने कहा कि हम सभी भाई-बहन पिता के स्कूल में ही पढ़े हैं।