पूर्वी दिल्ली। आगामी शनिवार को सूरजमल विहार स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय में निःशुल्क कैंसर जाँच शिविर का आयोजन किया जाएगा। रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली शाहदरा के तत्वाधान में आयोजित इस कैंप में कैंसर के लक्षणयुक्त मरीजों की श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर दुहाई गाजियाबाद की टीम द्वारा जाँच की जाएगी।
स्तन कैंसर की जाँच के लिए निःशुल्क मेमोग्राफी की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। साथ ही सुगर तथा बी.पी. की निःशुल्क जाँच कर जाएगी। वहीं कैंप में आए जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की जाएँगी। रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली शाहदरा के अध्यक्ष सुभाष कुमार गुप्ता ने बताया कि कैंप सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर साढ़े 3 बजे तक चलेगा। जिसमें डॉ. वैभव अग्रवाल (फिजीशियन) एवं डॉ. महिमा (फिजीशियन) के नेतृत्व में मरीजों की जाँच की जाएगी।
श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर इंस्टीट्यूट एण्ड रिसर्च सेंटर के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. ऋषि गुप्ता ने बताया कि तनावयुक्त जीवन शैली, तंबाकू, धूम्रपान, मदिरापान व पैकेट बंद भोजन आदि के चलते देश-दुनिया में कैंसर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मल-मूत्र से खून आना, भूख न लगना, वजन घटना, छाती में दर्द, थकावट, सांस लेने में तकलीफ, शरीर में गांठ आदि कैंसर के प्रमुख लक्षण हैं। ऐसे में शुरुआती दौर में कैंसर की जाँच होने पर इसका इलाज अधिक प्रभावी सबित होता है।