वाराणसी। सोने की तस्करी के लिए लोग नए-नए अजीबोगरीब तरीके अपनाते हैं, बावजूद इसके वह कस्टम विभाग की नजरों से नहीं बच पाते हैं। शनिवार को ऐसा ही एक मामला वाराणसी एयरपोर्ट से सामने आया है।
आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कुसुमहरा रियाज शनिवार को एयर इंडिया की फ्लाइट से शारजाह से लौटा था। शनिवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से शारजाह से आए यात्रियों की जांच की जा रही थी। एयरपोर्ट पर स्कैनिंग हुई तो उसके सिर के ऊपरी हिस्से में सोना छिपाए जाने की जानकारी मिली। पहले तो कुछ समझ नहीं आया। सिर पर बाल होने की वजह से कस्टम विभाग की टीम को कई बार जांच करनी पड़ी। अंत में पता चला कि सिर के बीच में वह नकली बाल (विग) लगाए है। कस्टम टीम ने विग को सिर से निकाला तो नीचे काली पालीथिन में सोने का 646.500 ग्राम पेस्ट मिला। बरामद सोने की कीमत 32.97 लाख बताई जा रही है।
इसका वीडियो भी बनाया गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अधिकारी शख्स की विग हटाते हैं, जिसके नीचे से काले पैकेट में सोना सिर से चिपकाकर रखा गया था।
इसके पहले बुधवार को भी शारजाह से आए आजमगढ़ के जहानागंज थाना अंतर्गत बड़हलगंज निवासी सेराजुद्दीन के पास से कस्टम विभाग ने 23 लाख 94 हजार 712 रुपए का सोना पकड़ा था। बता दें, बिहार के पश्चिमी चंपारण का रहने वाला रुदल भी शारजाह से कार्टन में कुछ सामान लेकर लौट रहा था। स्कैनिंग में कार्टन में सोना होने की जानकारी हुई।अधिकारियों ने जांच की तो पता चला कि कार्टन के निचले हिस्से से 238.200 ग्राम सोना रखा गया है। कार्टन के निचले हिस्से में सोना रखकर टेप से चिपकाया गया था। रुदल के पास से बरामद सोने की कीमत 12.14 लाख बताई गई। दोनों यात्रियों के पास से सोना बरामद करने के बाद कस्टम टीम लिखा-पढ़ी के साथ पूछताछ करती रही।