गाजियाबाद। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर उस समय हड़कम्प मच गया, जब एक शख्स ने अपनी पत्नी व बच्चों के साथ ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल कर आत्मदाह करने का प्रयास किया। एसएसपी पवन कुमार अपने कार्यालय से बाहर निकलकर आए और पीड़ित पक्ष को समझाकर उन्हें न्याय का आश्वासन दिया। एसएसपी ने पीड़ित के मामले में सीओ कविनगर अवनीश कुमार को जांच के आदेश दिए हैं।
कविनगर थाना क्षेत्र के रजापुर गांव निवासी राजेश चौधरी सोमवार को पत्नी आशा चौधरी, दो बेटों और बेटी के साथ एसएसपी आफिस पहुंचे। यहां उन्होंने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें आत्मदाह करने से रोका। घटना के समय एसएसपी अपने कार्यालय पर उपस्थित थे। सूचना मिलने पर उन्होंने पीड़ितों से बात की।
राजेश चौधरी ने बताया कि उसके पड़ोस में देवेंद्र, लोकेंदर व सतीश नाम के लोग रहते हैं और उसके परिवार पर बुरी नजर रखते हैं। जब विरोध करता है तो उसके साथ मारपीट करते हैं और उसका उत्पीड़न भी करते हैं। वह कई बार कविनगर पुलिस में इसकी शिकायत कर चुका है लेकिन कवि नगर पुलिस उसे चौकी पर भेज देती है और चौकी वाले उसे टरका देते हैं। परेशान होकर उसे यह कदम उठाना पड़ा।
एसएसपी पवन कुमार ने बताया कि राजेश चौधरी का कहना है कि उन्होंने एक शिकायती पत्र दिया था जिसपर कार्रवाई नहीं हुई। मामले में जांच कराई गई तो मामला रंजिश का निकला। एक पक्ष का कहना है कि कार्रवाई सही नहीं हुई। जांच कराई जा रही है जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।