मुम्बई। मुंबई सेशन कोर्ट की अदालत ने ऑनलाइन परीक्षा को लेकर धारावी छात्रों के विरोध के मामले में विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ को बुधवार को जमानत दे दी।
हिंदुस्तानी भाऊ पर छात्रों को भड़काने के आरोप में अरेक्ट किया गया था। 31 जनवरी को मुंबई के धारावी समेत राज्य के अलग-अलग शहरों में 10वीं और 12वीं के सैकड़ों छात्र सड़कों पर उतर आए और ऑफलाइन परीक्षा का विरोध को लेकर सड़क पर जमकर हंगामा किया था।
हिंदुस्तानी भाऊ ने एक यूट्यूब वीडियो में कहा था ‘परीक्षा रद्द करो’ इन दो वर्षों में, कई लोगों की मौत कोविड के कारण हुई। अब तक, परिवार सदमे से उबर रहे हैं। और अब ओमिक्राून का नया नाटक शुरू हो गया है। यह क्या है? सरकार लोगों से घर के अंदर रहने का आग्रह कर रही है। वे ऑफ़लाइन छात्रों की परीक्षा क्यों लेते हैं। इसके साथ ही उसने धमकाया था कि जान के साथ मत खेलो वरना होगा फिर से आंदोलन’। वीडियो को मंगलवार तक 2.77 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका था। इसे 24 जनवरी को अपलोड किया गया था।