गाजियाबाद: कर्मचारी ने होजरी फर्म से की 48 लाख की चोरी, बाद में दी जान से मारने की धमकी

गाजियाबाद। सिहानी गेट थाना क्षेत्र के गांधीनगर में एक होजरी फर्म से कर्मचारी ने 48 लाख रुपये की चोरी कर ली। फर्म मालिक ने जब चोरी पकड़ी और कर्मचारी पर दबाव बनाया। इसके बाद कर्मचारी ने उन्हें 10-10 लाख रुपये के चार चेक दे दिए। आरोपी ने बाकी की रकम जल्द चुकाने का आश्वासन भी दिया। पीड़ित का आरोप है कि कर्मचारी अपने छोटे भाई के साथ कुछ दिन बाद आया और पिस्टल तानकर चेक वापस मांगने लगा। आरोपितों ने चेक वापस मांगे और बैंक में लगाने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने दो आरोपितों को नामजद करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांधीनगर निवासी रचित धमीजा का गांधीनगर में ही कान्हा ट्रेडिग कंपनी के नाम से होजरी का गोदाम है। उनका कहना है कि न्यू कोटगांव निवासी अमित पिछले दो साल से नौकरी करता था। अमित माल को बाजार में सप्लाई करता था। आरोप है कि पिछले पांच माह से वह सप्लाई होने वाले माल का मिलने वाला पैसा चोरी कर रहा था। आरोपित ने पांच माह में 48 लाख रुपये चोरी कर लिए। उन्हें बाजार से पैसा चोरी होने का पता चला तो उन्होंने अमित को डांटा। इस पर अमित ने 40 लाख रुपये के चेक उन्हें दे दिए।

आरोप है कि अमित व उसका भाई वैभव उर्फ गोलू अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ उनके यहां पहुंचा और मारपीट कर उनका गला दबा दिया। आरोपितों ने पिस्टल दिखाते हुए चेक वापस मांगे और चेक को बैंक में लगाने पर जान से मारने की धमकी दी। सिहानी गेट थाना प्रभारी सौरभ विक्रम सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version