सपा सांसद राम गोपाल यादव बोले- अखिलेश सत्ता में आए तो भाजपा से जल्दी राम मंदिर का निर्माण करेंगे

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि अगर सपा प्रदेश में सत्ता में आती है तो वे भाजपा से जल्दी समय में अयोध्या में राममंदिर का निर्माण कर देंगे। राम गोपाल यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता अखिलेश यादव को पसंद कर रही है।

चित्रकूट में अमित शाह ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाया था कि वह राम मंदिर निर्माण में बाधक बन रहे थे। राज्यसभा में राम गोपल यादव ने इस पर भी बीजेपी को जवाब दिया, उन्होंने पूछा कौन राम मंदिर का काम रोक रहा है। रामगोपाल यादव ने कहा कि मंदिर का निर्माण कौन रोक रहा है? अगर अखिलेश सरकार सत्ता में आती है तो तेज गति से, ज्यादा बेहतर मंदिर का निर्माण किया जाएगा।

साथ ही बीजेपी पर राम मंदिर दान में चोरी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं और राम मंदिर ट्रस्ट के कुछ सदस्यों की मिलीभगत से जमीन का फर्जी सौदा हुआ था। यहां ट्रस्ट के पास की भूमि की कीमत कुछ ही देर में दो करोड़ से बढ़कर 18 करोड़ से अधिक हो गई थी। उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी सत्ता में आई तो मंदिर दान की चोरी रुकेगी।

दंगा भड़काने की कोशिश कर रहे बीजेपी नेता
राम गोपाल यादव ने कहा कि अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ प्रचार के दौरान अखिलेश यादव के खिलाफ असंसदीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने पूछा कि यदि आप अखिलेश यादव को गुंडा कहते हैं, तो क्या समुदाय आपको वोट देगा। इसे राम गोपाल ने चिंता का विषय बताया। उन्होंने कहा कि उच्च पदों पर बैठे नेता उत्तर प्रदेश में दंगा भड़काने की कोशिश करते हैं। हर दिन यह नेता सहारनपुर और देवबंद में भड़काऊ भाषण देते आ रहे हैं।

Exit mobile version