गाजियाबाद। मोहन नगर के आइटीएस कालेज में चुनावी ड्यूटी के प्रशिक्षण के दौरान एक महिला की मौत हो गई। पोस्टमार्टम कराने के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जिला प्रशासन की ओर से चुनाव में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को मोहन नगर के आइटीएस कालेज में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मंगलवार को मोदीनगर के आदर्श कालोनी निवासी 50 वर्षीय कमलेश पत्नी स्व. श्रीनिवास प्रशिक्षण लेने के लिए आइटीएस कालेज पहुंचीं थी। वह अचानक बेहोश हो गईं। आनन-फानन में वहां मौजूद लोग कमलेश को अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतका कमलेश के बेटे सचिन ने बताया कि प्रशिक्षण स्थल पर प्राथमिक उपचार का भी कोई इंतजाम नहीं मिला और एंबुलेंस भी नहीं मिली। पुलिस के दो सिपाहियों ने जरूर हिम्मत दिखाई और कमलेश को गाड़ी में डालकर अस्पताल ले गए। सचिन का कहना है कि चुनाव ड्यूटी कटवाने के लिए संबंधित अधिकारी ने आश्वासन दिया था लेकिन प्रशिक्षण का पत्र आने पर उन्हें आना पड़ा।
वहीं, देर शाम को चिकित्सकों की एक टीम की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम किया गया और उसके बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया। सचिन ने बताया कि वह तीन बहन भाई हैं और मोदीनगर स्थित ईएसआई अस्पताल परिसर में ही रहते हैं। इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
सीडीओ अस्मिता लाल ने बताया कि प्रशिक्षण लेने पहुंची महिला केंद्र के बाहर बेहोश हो गई थीं। चुनाव आयोग को पत्र लिखकर हादसे की जानकारी दी गई है। कमलेश मोदीनगर स्थित ईएसआई अस्पताल में सफाई कर्मी थीं। प्रशासन ने 10 लाख रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है। सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधार का कहना है कि कमलेश 12 साल से मधुमेह और ब्लड प्रेशर की मरीज थीं। तबीयत खराब होने के बाद तत्काल एमएमजी अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक की पुष्टि हुई है।