गाजियाबाद। जनपद में साप्ताहिक बंदी के दिन को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आदेश जारी किया। अब शहरी क्षेत्र में मंगलवार के दिन प्रमुख बाजार, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, हेयर सैलून बंद रहेंगे और रविवार के दिन किराना मंडी, फोटो स्टेट की दुकानें सहित अन्य जगह साप्ताहिक बंदी रहेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि राजनगर, आरडीसी, संजयनगर, गोविदपुरम, शास्त्रीनगर, नेहरूनगर, आंबेडकर रोड, कविनगर, नवयुग मार्केट, घंटाघर, तुराबनगर, रमतेराम रोड, रेलवे रोड, बजरिया, लोहियानगर, मेरठ रोड, जीटी रोड, विजयनगर, मोहननगर, राजेंद्र नगर, साहिबाबाद, वसुंधरा, वैशाली, कौशांबी, इंदिरापुरम, खोड़ा सहित नगर निगम गाजियाबाद और नगर पालिका खोड़ा की सीमा में समस्त वाणिज्यिक प्रतिष्ठान मंगलवार को बंद रहेंगे।
गाजियाबाद की सभी मशीनरी मर्चेंट की दुकानें, नवयुग मार्केट के थोक विक्रेता, लोहा व्यापारी, फोटो स्टेट की दुकानें तथा मैन्यूफैक्चर इंडस्ट्रीज, रामनगर में स्थित किराना मंडी, जीटी रोड स्थित पालिका बाजार, फोटो स्टेट की दुकानें, मोहननगर स्थित मै. बाटा इंडिया लि., मेरठ रोड स्थित इन्डो बुल्गर फूड कंपाउंड, कौशांबी स्थित मै. डाबर इंडिया लि. कारपोरेट कार्यालय में प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक बंदी लागू होगी।
लोनी में सभी दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान शुक्रवार को, लोहे के कारोबार से संबंधित दुकानें शनिवार को बंद रहेंगे। मुरादनगर में हैंडलूप एवं पावरलूम के कारखाने रविवार को बंद रहेंगे। वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बृहस्पतिवार को बंद रहेंगे। फरीदनगर में वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, हैंडलूम एवं पावरलूम की दुकानें बृहस्पतिवार को बंद रहेंगी। पतला-निवाड़ी में वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बृहस्पतिवार को बंद रहेंगे। मोदीनगर में वाणिज्यिक प्रतिष्ठान मंगलवार को बंद रहेंगे। मै. मोदी स्पिनिग एवं विविग मिल्स के सामने से गोविदपुरी एवं हरमुखपुरी की सभी दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान शुक्रवार को बंद रहेंगे।