गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में सीबीआई कट के पास अज्ञात ट्रक की टक्कर से एक ट्रैफिक पुलिस के सिपाही और उसके दोस्त की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक, शामली के कैराना निवासी ललित कुमार (32) वर्ष 2015 में उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान में वह गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस में थे और उनकी तैनाती पुलिस लाइन में थी। वह पुलिसलाइन की बैरक में ही रहते थे। गुरुवार को ललित की ड्यूटी छिजारसी कट पर थी। रात में ड्यूटी खत्म करने के बाद ललित बुलंदशहर से आए अपने दोस्त नितेश को लेकर बाइक से पुलिस लाइन लौट रहे थे। रात करीब पौने दस बजे हापुड़ रोड पर सीबीआई कट के पास पहुंचने पर अज्ञात ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। ट्रक के पहिये के नीचे आने से सिपाही ललित और उनके दोस्त नितेश के शरीर का निचला हिस्सा बुरी तरह कुचल गया।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल ललित व नितेश को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। सीओ कविनगर अवनीश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर सिपाही ललित के परिजन आ गए। उनकी तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक को तलाशने का प्रयास किया जा रहा है।
Discussion about this post