गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में शनिवार को 6 लाख रुपए के विवाद में एक कारोबारी को गोली मार दी गयी। सोमवार रात दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान कारोबारी की मौत हो गई। परिजनों ने मंगलवार को दो नामजद पूर्व साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
भजनपुरा दिल्ली के सुभाष विहार इलाके में रहने वाले दिलशाद खान का कहना है कि वह और उसका एक भाई इदरीश लोनी में गद्दे बनाने का कारोबार करते हैं। करीब पांच साल पहले उनके साथ जनीश निवासी अशोक विहार कॉलोनी साझे में काम करता था। लेन.देन के विवाद में दोनों ने करीब तीन साल पहले अपनी पार्टनरशिप खत्म कर ली। दिलशाद का कहना है कि पार्टनरशिप खत्म करते वक्त उनके 6 लाख रुपए जनीश की ओर बकाया निकले। जनीस रुपये देने में आना कानी कर रहा था। उलटा पीड़ितों से पैसों की मांग कर रहा था। दोनों पक्षों में झगड़ा होने लगा।
दिलशाद का कहना है कि 15 जनवरी को वह अपने भाई शमशाद के साथ कार में सवार होकर लक्ष्मीगार्डन लोनी से दिल्ली स्थित अपने घर जा रहे थे। जबकि उनका बड़ा भाई इदरीश बाइक से घर की ओर लौट रहे थे। तीनों भाई कुछ दूरी पर आगे पीछे ही चल रहे थे। आरोप है कि जब वह मेट्रो के पिलर नंबर 68 के पास पहुंचे तभी बाइक पर आए जनीश और उसका बेटा जिशान उनके भाई इदरीश को गोली मारकर भाग निकले। दिलशाद का कहना है कि जिशान बाइक चला रहा था, जबकि पीछे बैठे जनीश ने तमंचे से इदरीश को पीछे से पीठ में गोली मारकर घायल कर दिया।
घायल भाई इदरीश को कार में डालकर दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए। वहां इदरीश की गंभीर हालत को देख डाक्टरों ने उन्हें एम्स के लिए रेफर कर दिया। दिलशाद का कहना है कि सोमवार को इदरीश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
एसएचओ लोनी बॉर्डर सचिन कुमार का कहना है कि मंगलवार को दिलशाद खान द्वारा दी गई तहरीर पर जनीश और उसके बेटे जिशान के खिलाफ हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना के बाद से पिता-पुत्र फरार हैं। उन्हें पकडऩे का प्रयास किया जा रहा है।
Discussion about this post