लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों का ऐलान कर रही हैं। रविवार को राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के सामने हैरान करने वाला मामला सामने आया। पार्टी की ओर चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर एक दावेदार ने लखनऊ में पार्टी कार्यालय के सामने आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने उनको हिरासत में लिया है।
लखनऊ में रविवार को करीब 11 बजे दिन में समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के बाहर खलबली मच गई। यहां पर पार्टी के नेता आदित्य ठाकुर ने आत्मदाह का प्रयास किया। अलीगढ़ के छर्रा से टिकट पाने के प्रयास में लम्बे समय से लगे ठाकुर आदित्य सिंह लोधी को जब निराशा मिली तो उन्होंने आत्मदाह का कदम उठाया। आदित्य ठाकुर ने समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर खुद पर पेट्रोल डाल लिया। लेकिन इस बीच लोगों ने आदित्य ठाकुर को पकड़ लिया और आग लगाने से रोक लिया।
उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी पूरी जवानी और जीवन को पार्टी के लिए खपा दिया है। वह अलीगढ़ के छर्रा से टिकट नहीं मिलने नाराज हैं। पुलिस ने आदित्य ठाकुर को हिरासत में ले लिया है। उनको मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है।
Discussion about this post