धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले के जरमुंडी प्रखंड के रायकिनारी ग्राम पंचायत के रूपसागर गांव में रातों-रात एक गरीब करोड़पति बन गया। गरीब फूलो राय का कहना है कि उसके पास खेती लायक जमीन भी नहीं है.एक बीघा की खेती करके परिवार का गुजर बसर कर रहा है।
रायकिनारी ग्राम पंचायत के रूपसागर गांव निवासी फुलो राव अपनी टूटी-फूटी झोपड़ी में बूढ़ी पत्नी और एक दिव्यांग पुत्र के चार बच्चों के साथ रहते हैं। वयोवृद्ध फूलो राय का सैंट्रल बैंक के रायकिनारी शाखा में बचत खाता है. लेकिन लेनदेन तथा संचालन के आभाव में उसका यह खाता बंद है। इस बीच पेंशन के संबंध में खाता की अद्यतन जानकारी लेने जब फूलो राय बेलदाहा गांव के सैंट्रल बैंक का ग्रामीण सेवा केंद्र (सीएसपी) पहुंचे तो सीएसपी संचालक ने फुलो राय के आग्रह पर 10 हजार रुपये की निकासी की। जब रुपए की निकासी के उपरांत जब बैंक खाते में जमा अवशेष राशि देखी गई तो उसमें शेष राशि 75 करोड़ 28 लाख 68 हजार 870 रुपये है।
इसके बाद सीएसपी संचालक और फुलो राय के हाथ-पांव फूल गए। गरीब फूलो राय का कहना है कि उसके पास खेती लायक जमीन भी नहीं है।महाजन से बटाई में जमीन लेकर बामुश्किल से एक बीघा की खेती करके परिवार का गुजर बसर कर रहा है।
वहीं, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की रायकीनारी शाखा के प्रभारी शाखा प्रबंधक प्रवीर चंद्र घोष ने कहा है कि फूलो राय का बैंक खाता लेनदेन के अभाव में निष्क्रिय पड़ा हुआ है। बैंक के खाते में इतनी बड़ी राशि होने की जानकारी अभी मिली है। इस संदर्भ में जांच किया जा रहा है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है फिलहाल उसके परिचालन पर रोक लगा दी गई है।
Discussion about this post