नई दिल्ली। देश की राजधानी बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर दिल्ली में सभी निजी दफ्तर बंद किए जाने का फैसला लिया गया है, सभी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होगा। वहीं रेस्टोंरेंट और बार भी बंद रहेगा। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने यह आदेश जारी किया है, अभी प्राइवेट ऑफिस 50% कैपेसिटी पर चल रहे थे।
राष्ट्रीय राजधानी में कोविड -19 के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने एक उच्च स्तरीय बैठक की। डीडीएमए की बैठक में एलजी अनिल बैजल, सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और अन्य सरकारी अधिकारी शामिल हुए। सोमवार की बैठक के बाद आज यानी मंगलवार को अपनी गाइडलाइंस में कुछ बदलाव कर उसे जारी किया। डीडीएमए ने रेस्त्रां और बार को बंद करने का आदेश दिया है हालांकि, होम डिलीवरी और टेकअवे की अनुमति होगी।
डीडीएमए ने अपने संशोधित दिशानिर्देशों में कहा कि दिल्ली में अब सभी निजी कार्यालय अगले आदेश तक बंद रहेंगे, सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का पालन करना होगा। हालांकि प्रतिबंधों में छूट प्राप्त कुछ ऑफिस खोले जा सकते हैं।