लखनऊ। उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलान किया है कि मैनपुरी का सैनिक स्कूल अब जनरल बिपिन रावत के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने गुरुवार को इसकी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि माँ भारती के अमर सपूत, देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जनपद मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल किया गया है।
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय जनरल रावत ने देश की सेना के साथ ही नौजवानों के लिए जो मिसाल कायम की है, उसका हम सभी को इस सैनिक स्कूल के माध्यम से दीर्घलालिक लाभ मिलेगा।
बता दें तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) बिपिन रावत की मौत हो गई थी। तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) बिपिन रावत की मौत हो गई थी।